राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोकसभा शीतकालीन सत्र : श्रीगंगानगर सांसद ने लालगढ़ हवाई पट्टी को उड़ान योजना में शामिल करने की उठाई मांग - ETV Bharat Rajasthan news

श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद ने लोकसभा में जिले को हवाई मार्ग से जोड़ने की (Sriganganagar MP Nihalchand Demand) मांग उठाई है. सांसद निहालचंद ने लालगढ़ स्तिथ हवाई पट्टी को उड़ान योजना में शुरू करने की मांग की है.

Sriganganagar MP Nihalchand Demand
लोकसभा में श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद

By

Published : Dec 21, 2022, 9:33 PM IST

लोकसभा में श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद

श्रीगंगानगर.लोकसभा शीतकालीन सत्र के दौरान श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद ने लोकसभा में शून्य काल के दौरान केंद्र (Sriganganagar MP Nihalchand in Lok sabha) सरकार का ध्यान लालगढ़ हवाई पट्टी की ओर आकर्षित किया है. इसे केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी उड़ान योजना में शामिल करने की मांग की है.

लोकसभा में बोलते हुए सांसद निहालचंद ने कहा कि उनका संसदीय क्षेत्र जिला श्रीगंगानगर एक सीमावर्ती जिला (Sriganganagar MP Nihalchand Demand) है, जिसको वर्तमान में हवाई मार्ग से जोड़ा जाना अत्यंत आवश्यक है. देश व प्रदेश की राजधानी से यहां की दूरी लगभग 500 किलोमीटर है. उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर के लालगढ़ में हवाई पट्टी मौजूद है, जिसको पूर्व में यात्रियों की मूलभूत सुविधाओं और हवाई पट्टी मानक स्तर की नहीं होने के बावजूद शुरू कर दिया गया. इसे बाद में बंद कर दिया गया था. इस सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा और सामरिक दृष्टि के मद्देनजर भी इस एयरपोर्ट का बहुत अधिक महत्व रहेगा.

पढ़ें. Lok Sabha : चूरू सांसद ने राजमार्ग संख्या 52 पर दुर्घटनाओं में कमी के लिए की ये मांग...

उन्होंने कहा कि लालगढ़ हवाई पट्टी 1200 मीटर की है, जिसको 2500 मीटर लम्बी व 60 मीटर चौड़ी बनाए जाने की अति आवश्यकता है. इसके साथ ही अन्य संसाधनों को भी स्थापित करने की जरूरत है. सांसद निहालचंद ने लालगढ़ हवाई पट्टी को उड़ान योजना में शामिल करते हुए श्रीगंगानगर को हवाई मार्ग से जोड़ने, एयरपोर्ट पर तकनिकी सुविधाओं, हवाई पट्टी और मानक मापदंडों समेत एयर ट्रैफिक कंट्रोल प्रणाली को स्थापित करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details