राजस्थान

rajasthan

By

Published : Jan 17, 2021, 5:01 PM IST

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में राशनकार्ड लाभार्थियों का रसद अधिकारी ने किया भौतिक सत्यापन

श्रीगंगानगर में रसद अधिकारी ने राशन कार्डधारियों के निवास पर जाकर भौतिक सत्यापन किया. इस भौतिक सत्यापन के बाद रिपोर्ट बनाकर राज्य सरकार को भेजी जाएगी.

Rajasthan news, Sriganganagar news
श्रीगंगानगर में राशन कार्डधारी का सत्यापन

श्रीगंगानगर.राज्य सरकार और जिला कलेक्टर के आदेशानुसार जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी के नेतृत्व में राज्य सरकार की ओर से चयनित Single Unit अन्तोदय योजना के राशन कार्डधारियों (वरिष्ठ नागरिकों /निशक्तजनों) का उनके निवास पर जाकर भौतिक सत्यापन किया. जिसकी रिपोर्ट बनाकर राज्य सरकार को भेजी जाएगी.

भौतिक सत्यापन में गेहूं POS मशीन से किस प्रकार (BIOMATRIC/OTP/BYPASS ) से प्राप्त करते हैं, गेहूं का क्या उपयोग करते हैं और उनका गेहूं वे खुद या उनका परिवार का सदस्य प्राप्त करता है. वे वर्तमान में किस प्रकार के रोग से ,कितने समय से ग्रसित हैं, इसका सत्यापन किया गया. जिसकी रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जाएगी.

खाद्य विभाग की ओर से उपलब्ध कराई गई सूची में अंकित उपभोक्ताओं में से रेंडमली चयनित एएवाई उपभोक्ताओं का व्यक्तिगत सत्यापन और निरीक्षण उनके निवास पर जाकर किया गया. जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी ने बताया कि एएवाई भगवानदास, विमला देवी, हंसराज, सरिता देवी, मूर्ति देवी, फूलमति, राजबाला, गुलाबो देवी, बचनो देवी, गेवो देवी जीवित हैं और लगातार राशन ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें.SPECIAL : बीकानेर में 27 साल बाद नहीं होगा ऊंट उत्सव....होटल और पर्यटन व्यवसाय को लगा धक्का

इन सभी उपभोक्ताओं के भौतिक सत्यापन के दौरान ये सभी अपने निवास पर उपलब्ध पाए गए और इनके की ओर से अन्त्योदय अन्य योजना के तहत गेहूं प्राप्त करना स्वीकार किया गया.

व्यापारी परेशान

राज्य सरकार ने जयपुर में रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रखा है. इस वजह से शाम 7 बजे के बाद बाजार, होटल और रेस्टोरेंट बंद होने से व्यापार प्रभावित हो रहा है. नाईट कर्फ्यू के कारण व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. इस वजह से व्यापारियों ने नाइट कर्फ्यू खत्म नहीं करने की स्थिति में विरोध पर उतरने की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details