राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: ठेकों में खत्म हो गई शराब, लोगों को लौटना पड़ा खाली हाथ

लॉकडाउन 3.0 के साथ ही शराब ठेकों को खोलने की अनुमति मिलने की साथ ही ठेकों पर लंबी लाइनें लग गई. डिमांड इतनी ज्यादा रही कि ठेकों पर शराब खत्म हो गई और काफी लोगों को खाली हाथ ही लौटना पड़ा.

श्रीगंगानगर की खबर, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, shriganaganagar latest news, rajasthan news in hindi
शराब के ठेकों पर लगी भारी भीड़

By

Published : May 4, 2020, 5:42 PM IST

श्रीगंगानगर.कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर मदिरा प्रेमियों पर दिखाई पड़ रहा है. सोमवार को शराब ठेके खुलते ही सैकड़ों की भीड़ उमड़ पड़ी. राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन में ग्रीन जोन में आने वाले जिलों में शराब ठेके खोलने की अनुमति दी है.

शराब के ठेकों पर लगी भारी भीड़

10 से 6 ठेके खोलने का लिया गया है निर्णय

इन जिलों में सुबह 10 से शाम 6 बजे तक शराब ठेके खुलेंगे. इसकी जानकारी जैसे ही शराब पीने वालों को पता लगी, तो वे सुबह ठेके खुलते ही पहुंच गए. कुछ लोग तो शराब ठेके खुलने से पहले ही पहुंच गए थे. शहर में शराब ठेकों पर सोमवार से भारी भीड़ नजर आई. शराब बेचने के दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखने के निर्देश राज्य सरकार ने दिए हैं.

कड़ी धूप में भी कतारों में खड़े रहे लोग

इस दौरान कई ठेकों के बाहर लंबी लाइनें नजर आई तथा पांच पांच फीट की दूरी पर लोग धूप में भी शराब खरीदने के लिए सड़कों पर खड़े नजर आए. लॉकडाउन के दौरान शराब तीन से चार गुना दामों में बेची गई. लेकिन मदिरा प्रेमियों ने महंगी मिलने के बावजूद शराब खरीदी. राज्य सरकार को शराब ठेके बंद होने से भारी नुकसान हो रहा था. जिसके बाद शराब ठेके खोलने की मांग को देखते हुए राज्य सरकार ने शराब ठेका खोलने का निर्णय लिया.

यह भी पढ़ें-कोटा: छावनी में बिना अनुमति के 1 घंटे तक धड़ल्ले से बिकी शराब, 100 से ज्यादा लोगों की लगी कता

आबकारी विभाग ने लॉकडाउन के दौरान बंद पड़े शराब ठेकों की स्टॉक की जांच की थी, ताकि शराब ठेकेदार शराब ठेकों में अवैध रूप से ना बेच पाए. ग्रीन जोन में आने पर श्रीगंगानगर जिले में सोमवार से शराब बिकने की सूचना लोगों को मिली, तो शराब लेने के लिए लोग टूट पड़े. देखते ही देखते शहर के लगभग सभी शराब ठेकों में दोपहर तक शराब खत्म हो गई.

चॉइस की नहीं मिल पाई लोगों को शराब

वहीं शराब खत्म होने के बाद अधिकतर लोग अपनी पसंद वाली शराब ना मिलने पर दूसरी शराब खरीदते भी नजर आए. हालांकि बोतल और कार्टून खरीदने वाले लोग सुबह ही बड़ी संख्या में पहुंच गए. जिसके बाद लोगों ने शराब ठेकों पर समय से पहले ही शराब की खरीद कर ली. कुछ लोगों ने बताया कि शराब नहीं मिलने से लॉकडाउन में बड़ी मुश्किल से समय बीता. वहीं कुछ पीने वाले लोगों ने कहा कि शराब के सेवन से कोरोना का असर कम होता है.

यह भी पढ़ें-ममता की छांव में नन्ही परी, आइसोलेशन वार्ड में कोरोना पॉजिटिव बेटी की देखरेख कर रही मां

बीकानेर में भी लगी शराब प्रेमियों की भीड़

लॉकडाउन 3.0 में बीकानेर के कुछ थाना इलाकों में राज्य सरकार के आदेश के बाद स्थानीय प्रशासन ने छूट देते हुए जरूरी सामान की दुकानों के साथ शराब की दुकान खोलने की इजाजत दी गई. इसके चलते सुबह 10 बजते ही शराब की दुकानों के आगे शराब प्रेमियों की भीड़ लगी रही. हालांकि इसको लेकर शराब विक्रेताओं ने सरकार के नियमों को देखते हुए सोशियल डिस्टेंसिंग की पालना को लेकर दुकानों के आगे गोल घेरे बनाकर शराब के खरीददारों को इन घेरों में खड़ा होने की हिदायत देते हुए दिखाई दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details