राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगरः स्वामी समाज का स्नेह मिलन और सम्मान समारोह का आयोजन - rajasthan news

सूरतगढ़ में स्वामी समाज का स्नेह मिलन और प्रतिभा सम्मान समारोह स्वामी धर्मशाला में रविवार को हुआ. इस अवसर पर 10वीं कक्षा में 94 फीसदी अंक लाने वाली छात्रा स्नेहा स्वामी को चांदी का सिक्का देकर सम्मानित किया गया.

rajasthan news, shriganganagar news, स्वामी समाज का स्नेह मिलन, श्रीगंगानगर में स्नेह मिलन
सम्मान समारोह

By

Published : Feb 2, 2020, 11:20 PM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). जिले के सूरतगढ़ में स्वामी समाज का स्नेह मिलन और प्रतिभा सम्मान समारोह स्वामी धर्मशाला में रविवार को हुआ. अतिथि संभागीय अध्यक्ष देवकीनंदन स्वामी, मुख्य संरक्षक सुरेंद्र कुमार स्वामी, हंसराज स्वामी, रामस्वरुप स्वामी, सरपंच रोहित स्वामी और राजियासर सहकारी के वरिष्ठ प्रबंधक कुंदनलाल स्वामी मौजूद रहे.

सम्मान समारोह हुआ आयोजित

अध्यक्ष भंवरलाल स्वामी ने बताया कि कार्यक्रम में 10वीं से स्नातकोत्तर शिक्षा तक के 60 फीसदी से अधिक अंक वाले विद्यार्थियों, वर्ष 2019-20 में सरकारी सेवा में चयनित प्रतिभाओं, उत्कृष्ठ कार्य करने वाले, भामाशाह और नवनिर्मित समाज की धर्मशाला में सहयोग करने वाले भामाशाहों को सम्मानित किया गया. वहीं इस दौरान नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का भी सम्मान किया गया.

पढ़ेंः SMS अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव

अध्यक्ष ने बताया कि समाज की मैनादेवी स्वामी ने 10वीं कक्षा में 94 प्रतिशत अंक लाने वाली छात्रा स्नेहा स्वामी को चांदी का सिक्का देकर सम्मानित किया गया. वहीं 12वीं कक्षा में 96 प्रतिशत अंक लाने वाली गुंजन स्वामी सहित 215 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. साथ ही बताया कि समाज के लोग बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विचार रखें.

मंच संचालन मनोजकुमार स्वामी और गिरधारी स्वामी ने किया. इस अवसर पर डॉ. प्रमेंद्र स्वामी, साहबराम स्वामी, आदित्य स्वामी, तोलाराम स्वामी, चानणमल स्वामी, मुकेश सूवटा, धन्नाराम स्वामी, कुंदनलाल स्वामी, अशेाककुमार स्वामी, जगदीश प्रसाद स्वामी, गोपाल स्वामी और कृष्णा स्वामी सहित समाज के अन्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details