श्रीगंगानगर.कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए करीब 250 से अधिक किसानों का एक और जत्था गुरुवार को नई धान मंडी से रवाना हुआ. 4 बसों व एक दर्जन वाहनों से दिल्ली के लिए रवाना हुए किसान हरियाणा के रेवाड़ी में चल रहे किसानों के महापड़ाव में शामिल होंगे. वहां से दिल्ली कूच की योजना बनाई जाएगी.
किसान नेताओं के नेतृत्व में रवाना हुए किसानों के लिए गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के सेवादार गुरविंदर सिंह की ओर से लंगर सेवा की गई. किसानों ने बताया कि रेवाड़ी में पहले से ही श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ के किसानों का पड़ाव चल रहा है. गुरुवार को रवाना होने वाले सभी किसान आंदोलन को मजबूती देंगे. किसानों ने बताया कि दिल्ली में 26 जनवरी को निकाली जाने वाली ट्रैक्टर रैली में भीड़ बढ़ाकर किसान आंदोलन का मनोबल बढाने के लिए किसानों को एकजुट किया जा रहा है.