राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाकिस्तान को सता रहा एक और सर्जिकल स्ट्राइक का डर...तभी तो बार-बार भेज रहा राजस्थान सीमा पर ड्रोन - राजस्थान

एयर स्ट्राइके के बाद से भारत-पाक के बीच तनाव की स्थिति बरकरार है. पाक की तरफ से फायरिंग और ड्रोन से संदिग्ध निगरानी लगाता जारी है. इस बीच राजस्थान के सरहदी श्रीगंगानगर जिले में मंगलवार सुबह फिर संदिग्ध ड्रोन दिखा और गोलाबारी हुई. जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई.

डिजाइन फोटो

By

Published : Mar 12, 2019, 7:47 PM IST

श्रीगंगानगर. एयर स्ट्राइके के बाद से भारत-पाक के बीच तनाव की स्थिति बरकरार है. पाक की तरफ से फायरिंग और ड्रोन से संदिग्ध निगरानी लगाता जारी है. इस बीच राजस्थान के सरहदी श्रीगंगानगर जिले में मंगलवार सुबह फिर संदिग्ध ड्रोन दिखा और गोलाबारी हुई. जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई.

जानकारी के मुताबिक, सरहद पर संदिग्ध ड्रोन देखा गया जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई. सुबह सवेरे धमाकों और गोलियां चलने की आवाजों से ग्रामीण भयभीत हो गए. इन धमाकों के दौरान भारतीय सेना द्वारा ड्रोन को मार गिराया गया. वहीं, ड्रोन के मलबे को ढूंढने के लिए सेना द्वारा खेतों के आसपास सर्च अभियान को चलाया जा रहा है.

बता दें, एयर स्ट्राइक के बाद से ही पड़ोसी देश पाकिस्तान भारतीय सेना की गतिविधियों की जासूसी करने के लिए बार-बार कैमरे लगे ड्रोन भेज रहा है. पाकिस्तान के पास मिलिट्री सेटेलाइट नहीं है जबकि भारत ने अपने सेटेलाइट इस समय पाक के ऊपर कर रखे हैं. पाक ने चीन से इसके लिए लिंक मांगा है. इसके समानांतर पाक ड्रोन से भारत पर निगाहें रखने की कोशिश कर रहा है.

पाक को एक बार फिर surgical strike डर

दरअसल पाकिस्तान को एक और सर्जिकल स्ट्राइक का डर सता रहा है. उसे अंदेशा है कि इस बार सर्जिकल स्ट्राइक श्रीगंगानगर अंतरराष्ट्रीय सीमा के किसी भी इलाके से हो सकती है. पाकिस्तान बार-बार ड्रौन भेजकर सेना और बीएसएफ की मूवमेंट की जानकारी लेना चाह रहा है. इसी आशंका और भारत के साथ तनाव के बीच पाकिस्तानी एयरफोर्स ने राजस्थान और गुजरात की सीमा से लगते फॉरवर्ड एयर बेस पर लड़ाकू विमान तैनात कर दिए हैं

आतंककारी संगठन जैश-ए-मुहम्मद का मुख्यालय पाकिस्तान के बहावलपुर में है जो कि श्रीगंगानगर और बीकानेर सेक्टर के सामने है. जैश का संस्थापक मसूद अजहर भी बहावलपुर का है. खुफिया एजेंसियों का कहना है कि बहावलपुर के आसपास पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई वहां कई आतंकी ट्रेनिंग कैंप चला रही हैं, जिससे वहां आतंकियों का जमावड़ा रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details