श्रीगंगानगर. लॉकडाउन को देखते हुए ग्रीन जोन वाले जिलों को राज्य सरकार भले ही जरूरी कार्य करने के लिए रियायत दे रही है. लेकिन ग्रीन जोन में आने वाले श्रीगंगानगर जिले के पंजाब सीमा से सटे किसान इन दिनों बड़ी मुश्किलें झेल रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि राजस्थान से सटे किसानों की जमीन पंजाब सीमा में हैं. जिसके कारण किसान खेतों में जाना चाहते हैं. लेकिन लॉकडाउन के चलते इन्हे खेतों तक जाने की अनुमती नहीं दी जा रही. वहीं जिला प्रशासन इस बारे में कुछ सुनने को तैयार नहीं है.
पंजाब सीमा से सटे साधुवाली पंचायत के अधिकतर किसानों की जमीन पंजाब राजस्थान सीमा पर पंजाब क्षेत्र में पड़ती है. यहां के किसान अकसर अपनी खेती बाड़ी संभालने के लिए खेतों में जाते रहे थे. लेकिन लॉकडाउन के चलते एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने की अनुमति नहीं होने से अब किसान कुछ कदम दूर अपने खेतों में नहीं जा पा रहे हैं. वहीं श्रीगंगानगर जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचे साधुवाली के किसानों की माने तो सरकार ने किसानों को खेतों तक जाने के लिए राहत देने की बात कही है. लेकिन अधिकारियों का आपसी तालमेल ना होने की वजह से किसानों को खेतों तक जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.