श्रीगंगानगर. जिले के मिर्जेवाला मार्ग पर रविवार रात हुए सड़क हादसे में एक युवा दंपति और उसकी पुत्री की मौत हो गई. जिसके बाद हादसे को लेकर आक्रोशित लोगों ने सोमवार को थाने के बाहर एकत्रित होकर विरोध जताया और बस के चालक को गिरफ्तार करने के अलावा पीड़ित परिवार को सहायता राशि देने की मांग की.
बस की टक्कर से खत्म हो गया पूरा परिवार आक्रोशित लोगों ने मांग पूरी नहीं होने पर शव को लेने से भी इनकार कर दिया है. वहीं, लोगों के आक्रोश को देखते हुए सदर थाना पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए है. साथ ही सदर थाना में पुलिस लाइन और पुलिस कंट्रोल रूम से अतिरिक्त पुलिस जाप्ते को भी बुलाया गया है.
पुलिस ने बताया कि मिर्जेवाला के पास रात को एक प्राइवेट बस की टक्कर से बाइक सवार बलदेव सिंह निवासी 4 जेड की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस हादसे में मृतक की पत्नी सरबजीत कौर और 12 वर्षीय पुत्री अमनदीप गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिनकी इलाज के दौरान बीकानेर में मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: पूनिया Facebook live के जरिए हुए रूबरू, कहा- सभी विचारधाराओं के व्यक्तियों का स्वागत, लेकिन चुनाव में प्राथमिकता पर रहेंगे पार्टी कार्यकर्ता
थाना प्रभारी राजेश सिहाग ने बताया कि बलदेव सिंह और अमनदीप कौर के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जबकि, सर्वजीत कौर का शव बीकानेर में ही है. उन्होंने बताया कि बस को रात में ही जब्त कर लिया गया था. लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही बस चालक फरार हो गया था. उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक बलदेव सिंह की परिवार के सदस्य वीर सिंह ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मारने का मुकदमा दर्ज करवाया है. वहीं, पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए है.
जानकारी के अनुसार मृतक बलदेव सिंह अपने ससुराल से मोटरसाइकिल पर गांव की ओर जा रहा था. लेकिन रास्ते में हादसा हो गया. वहीं, सदर थाना के बाहर सोमवार को माकपा नेताओं सहित बड़ी संख्या में परिवार और मृतकों के गांव के लोग प्रदर्शन करने लगे. उन्होंने चेतावनी दी कि बस चालक और मालिक को गिरफ्तार किया जाए. साथ ही पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपए की सहायता राशि दिए जाने के बाद ही शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि मृतक बलदेव सिंह के परिवार में अब दो मासूम बालिका और एक 6 साल का लड़का ही रह गया है. इनमें एक 12 साल की बच्ची मंदबुद्धि और विकलांग है. थाना प्रभारी ने बताया कि बस के नंबरों के आधार पर बस के मालिक और चालक का पता लग गया है. उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं, पुलिस ने मृतकों के परिजनों के साथ वार्ता की जिसमें पीड़ित परिवार को बस मालिक की ओर से 15 लाख रुपए देने की बात की. जिसके बाद परिजन पोस्टमार्टम करवाने के लिए राजी हुए.