श्रीगंगानगर. आबकारी विभाग की ओर से राज्य के सभी जिलों में अवैध शराब के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है. सरकार के आदेश के अनुसार अभियान 5 जनवरी तक जारी रहेगा. जिसमें शराब तस्करी, शराब की अवैध रुप से की जा रही खरीद-फरोख्त, भंडारण तथा नकली शराब बनाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. विशेष अभियान के चलते जिले के लिए टीमों का गठन किया गया है.
जिला आबकारी विभाग के 8 थाने और 7 सर्किल इस अभियान में शराब तस्करों के खिलाफ कारवाई करेंगे. हालांकि अवैध शराब के खिलाफ विभाग के अधिकारी कितनी और किस प्रकार की कार्रवाई करते हैं, यह तो अभियान के बाद ही पता चलेगा. इसी अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने अवैध रूप से हथकढ़ में कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है.
आबकारी अधिकारी प्रतिष्ठा पिलानिया के निर्देश पर पंजाब राज्य की सीमा के लगते हिंदूमलकोट क्षेत्र में 500 एलएनपी नहर के किनारे पर बडी संख्या में चल रही अवैध भट्टियों को नष्ट किया है. विभाग द्वारा गठित टीम ने गांव दुल्लापुर केरी, खाटलबाना, एफ नहर के किनारे करवाई करते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस कार्रवाई में विभाग की टीम ने 10000 हजार लीटर लाहन, 8 कच्ची भट्टी नष्ट कर अवैध हथकढ़ शराब बरामद की है.