राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर : अवैध शराब पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 8 भट्टियां नष्ट

आबकारी विभाग की ओर से राज्य के सभी जिलों में अवैध शराब के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है. इसी के तहत श्रीगंगानगर जिले में आबकारी टीम ने कई जगहों में कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की भट्टियों को नष्ट किया. साथ ही करीब 10 हजार लीटर लाहन बरामद किया.

Action on illegal liquor in Sriganganagar, Action of Excise Department in Sriganganagar
अवैध शराब पर आबकारी विभाग की कार्रवाई

By

Published : Dec 17, 2020, 4:09 PM IST

श्रीगंगानगर. आबकारी विभाग की ओर से राज्य के सभी जिलों में अवैध शराब के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है. सरकार के आदेश के अनुसार अभियान 5 जनवरी तक जारी रहेगा. जिसमें शराब तस्करी, शराब की अवैध रुप से की जा रही खरीद-फरोख्त, भंडारण तथा नकली शराब बनाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. विशेष अभियान के चलते जिले के लिए टीमों का गठन किया गया है.

अवैध शराब पर आबकारी विभाग की कार्रवाई

जिला आबकारी विभाग के 8 थाने और 7 सर्किल इस अभियान में शराब तस्करों के खिलाफ कारवाई करेंगे. हालांकि अवैध शराब के खिलाफ विभाग के अधिकारी कितनी और किस प्रकार की कार्रवाई करते हैं, यह तो अभियान के बाद ही पता चलेगा. इसी अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने अवैध रूप से हथकढ़ में कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है.

आबकारी अधिकारी प्रतिष्ठा पिलानिया के निर्देश पर पंजाब राज्य की सीमा के लगते हिंदूमलकोट क्षेत्र में 500 एलएनपी नहर के किनारे पर बडी संख्या में चल रही अवैध भट्टियों को नष्ट किया है. विभाग द्वारा गठित टीम ने गांव दुल्लापुर केरी, खाटलबाना, एफ नहर के किनारे करवाई करते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस कार्रवाई में विभाग की टीम ने 10000 हजार लीटर लाहन, 8 कच्ची भट्टी नष्ट कर अवैध हथकढ़ शराब बरामद की है.

पढ़ें-जैसलमेर: 90 ग्राम अफीम के दुध के साथ आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही मामले की जांच

आबकारी विभाग की इस कार्रवाई में कच्ची शराब बनाने वाले तस्करों में हड़कंप मच गया. आबकारी विभाग की टीम ने जेसीबी मशीन के द्वारा अवैध रूप से चल रही हथकढ़ शराब की भट्टियों को भी नष्ट किया है. साथ ही जमीन में खोदकर कच्ची शराब तैयार करने के लिए बनाए गए ड्रम भी बरामद किए हैं. इस कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक सुरेश कुमार व आबकारी दस्ता शामिल रहा.

आबकारी विभाग अभियान के दौरान अवैध रूप से बनाई जा रही हथकढ़ शराब के खिलाफ करवाई करने में जुटा है, लेकिन दूसरी और शहर में बडी मात्रा में अवैध शराब का करोबार हो रहा है. अधिकतर अवैध ब्रांच शराब ठेकेदारों की है, जिनकी दुकानें तो कहीं और हैं, लेकिन दुकानों के गोदाम पर अवैध शराब की बिक्री हो रही है. इन गोदामों में शराब की अवैध रूप से बिक्री हो रही है. इसके अलावा शहर में अनेक ऐसे स्थल हैं, जहां बिना स्वीकृति के ही शराब पिलाई जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details