श्रीगंगानगर.राष्ट्रहित सर्वोपरि मंच श्रीगंगानगर की ओर से नागरिक संशोधन कानून के समर्थन में जिलेभर से बड़ी संख्या में एकत्रित हुये डॉक्टरों और आमजन ने रैली निकाली. यह रैली शनिवार को नेहरू पार्क से कलेक्ट्रेट तक निकाली गई. इसके बाद जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ स्वामी को ज्ञापन सौंपा गया.
नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में डॉक्टरों ने निकाली रैली, कहा- इस बिल से किसी समुदाय का नुकसान नहीं
श्रीगंगानगर में राष्ट्रहित सर्वोपरि मंच की ओर से नागरिक संशोधन कानून के समर्थन में जिलेभर से एकत्रित हुये डॉक्टरों और आमजन ने रैली निकाली. मंच के मुताबिक देश के सभी नागरिक हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन और फारसी आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ सदा से रहते आ रहे हैं.
मंच संयोजक डॉ. संजीव, डॉ. पीयूष राजवंशी, डॉ.पहलाद गौड़, डॉ.महेश माहेश्वरी सहित अन्य लोग शामिल हुए. मंच के मुताबिक देश के सभी नागरिक हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन और फारसी आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ सदा से रहते आ रहे हैं. सभी धर्मों के लोगों का इस देश के विकास में अमूल्य योगदान है. यह बिल केवल विदेशों में अल्पसंख्यक और प्रताड़ित हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी, क्रिश्चियन आदि को नागरिकता देने के लिए लाया गया है.
पढ़ेंः श्रीगंगानगर: चौधरी बल्लूराम गोदारा कन्या महाविद्यालय में गायन और नृत्य प्रतियोगिता
डॉ.पीयूष राजवंशी ने कहा कि जिस तरह से बिल के नाम पर देश भर में तोड़फोड़ की जा रही है, इसके खिलाफ कदम उठाना बहुत जरूरी है. जिस प्रकार से बिल के नाम पर लोगों को गुमराह करके भ्रांतियां फैलाई जा रही है उसे रोकना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल किसी की नागरिकता लेता ही नहीं है बल्कि बिल में नागरिकता देने की बात कही गई है. ऐसे में अब पार्टी की राजनीति से आगे आकर लोगों को देश हित में कदम उठाना चाहिए. घड़साना से आए डॉ. गौड़ ने कहा कि जिस प्रकार से मुसलमानों में अफवाह फैलाई जा रही है कि बिल से उनकी नागरिकता चली जाएगी यह बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि पूर्व में भारत देश में मुसलमान भी नागरिकता लेते रहे हैं उस खंड को अभी भी सरकार ने छेड़ा तक नहीं है. ऐसे में बिल मुस्लिम के खिलाफ होने का सवाल ही पैदा नहीं होता है.