राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में जिला कलेक्टर ने किया कोरोना जागरूकता रंगोली का अवलोकन

श्रीगंगानगर में सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में कोरोना वैक्सीन जागरूकता रंगोली बनाई गई. इस दौरान रंगोली का अवलोकन जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन और अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन भवानी सिंह पंवार ने किया.

Rangoli in Sri ganganagar
जिला कलेक्टर ने किया कोरोना जागरूकता रंगोली का अवलोकन

By

Published : Apr 26, 2021, 6:30 PM IST

श्रीगंगानगर. हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय श्रीगंगानगर और नगर परिषद की ओर से स्वायत शासन विभाग के कोरोना जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में कोरोना वैक्सीन जागरूकता रंगोली बनाई गई. जिसमें जिला ऑर्गेनाइजर स्काउट संदीप मांझू ने बताया कि रंगोली का अवलोकन जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन और अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन भवानी सिंह पंवार ने किया.

पढ़ें:Special : समर्थन मूल्य खरीद में गड़बड़झाला ! यहां जनिये पूरी हकीकत

इसके साथ ही जिला ऑर्गेनाइजर गाइड मीनू रानी और ब्लाॅक सचिव डाॅ. वेद प्रकाश सिराव, नगर परिषद पेरौकार प्रेम चुघ, राधेश्याम के नेतृत्व में रोवर सुनिल, विकास, साहिल सेन, विक्रम, मनीष, अनुज, देवीलाल, रोहित मजोका, रेंजर पूजा योगी, मुस्कान सोनी, अंजू, अनु, पुजा, ज्योति नायक की ओर से कोरोना वैक्सीन जागरूकता रंगोली बनाई गई.

इसके अलावा रोवर रेंजर की ओर से कोविड टीकाकरण जागरूकता रंगोली का अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों और गणमान्य नागरिकों ने सराहना की. इस दौरान आमजन को निःशुल्क मास्क वितरित किए गए.

पीएम केयर्स के माध्यम से श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिला अस्पतालों में लगेंगे पीएसए आक्सीजन उत्पादन संयंत्र

देश के अस्पतालों में आक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री के निर्देश के तहत, पीएम केयर्स फंड ने देश में सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 551 समर्पित पीएस, (प्रेशर स्विंग ऐड्साॅप्र्शन) चिकित्सा आक्सीजन उत्पादन संयंत्रों की स्थापना के लिए धन आवंटन को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया है कि इन संयंत्रों को जल्द से जल्द शुरू किया जाए. उन्होंने कहा कि इन संयंत्रों से जिला स्तर पर ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने में काफी मदद मिलेगी. इस प्रकार श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में भी इन संयत्रों की स्थापना सुनिश्चित हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details