सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने सोमवार को गांव राजियासर, मोकलसर, राजपुरा पीपेरण और थर्मल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गांव में चल रहे मनरेगा कार्य, श्रीकृष्ण गोशाला, नरेगा मस्टररोल और उपस्थिति रजिस्ट्रर का निरीक्षण किया.
जानकारी के अनुसार कलेक्टर ने राजियासर स्टेशन पहुंच कर मनरेगा कार्यस्थल पर मनरेगा कार्य का निरीक्षण किया. कंवरसेन लिफ्ट कैनाल के किनारे वन विभाग की जगह पर पैड़-पौधो की कटाई और नए पौधे लगवाने के लिए खोदे गए गड्ढों की जानकारी ली.
वहीं, मनरेगा कार्य में तेज गर्मी उमस के चलते मेडिकल किट ना होने पर ग्राम विकास अधिकारी बबिता को दिशा-निर्देश दिए. कलेक्टर वर्मा ने कहा कि कार्यस्थल पर मनरेगा किट ना होना श्रमिकों के लिए नुकसानदायक है. अगर कोई बीमार या किसी की तबीयत बिगड़ जाए तो प्राथमिक उपचार के तौर पर किट की आवश्यकता होती है. कलेक्टर ने मोकलसर पंचायत में चल रहे मनरेगा कार्य पर संतोष व्यक्त किया.
पढ़ें-जब खाकी नहीं है साथ, तो कैसे मिलेगा इंसाफ...सुनिए न्याय के लिए दर-दर भटक रहे परिवार का दर्द
उन्होंने मनरेगा प्रभारी कनिष्ठ सहायक रामदास, पूनमदास स्वामी, मेट आत्माराम शर्मा, परमेश्वरलाल, जगदीश लीलड़, शीशपाल खंडेलवाल की अच्छे कार्य के लिए सराहना की. एडीएम अशोककुमार मीणा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मुकेश बारहठ, तहसीलदार रामस्वरूप मीणा, पंचायत समिति बीडीओ विनोदकुमार रैगर और सहायक अभियंता मनोजकुमार बंसल सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे.