श्रीगंगानगर.जिले में रविवार कोविधायक राजकुमार गौड़ और जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने राजकीय जिला चिकित्सालय में कोरोना जांच लैब का लोकार्पण किया. जिला चिकित्सालय के नवनिर्मित भवन में किए गए लैब के लोकार्पण के दौरान विधायक राजकुमार गौड़ ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना महामारी को लेकर बेहद गंभीर है. इस महामारी रोकने के लिए सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं.
4 करोड़ में बनकर तैयार हुई है लैब श्रीगंगानगर विधायक राजकुमार गौड़ ने कहा कि जिले में कोरोना जांच लैब खोलना भी राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता रही है, क्योंकि जिले के कोरोना संबंधित सैंपल बीकानेर भेजने पड़ते थे. ऐसे में 2-4 दिन में रिपोर्ट मिलती थी. लेकिन, अब यही जांच श्रीगंगानगर के राजकीय जिला चिकित्सालय के विशेष कोरोना लैब में हो सकेगी, जिससे जांच रिपोर्ट मिलने में अधिक समय नहीं लगेगा. उन्होंने कहा कि इस लैब पर सरकार द्वारा करीब 4 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है.
पढ़ें:राजस्थान में रिकॉर्डतोड़ 632 नए पॉजिटिव केस, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 20,164...अब तक 456 की मौत
वहीं, जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 6 जिलों में कोरोना लैब स्वीकृत की गई है. इनमें एक श्रीगंगानगर को मिली है. उन्होंने कहा कि राज्य के 25 जिले और भी हैं, जिन्हें इस तरह की लैब का फायदा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले कोरोना की जांच के लिए सैंपल बीकानेर भेजवाए जाते थे, जिनकी रिपोर्ट आने में 2-4 दिन लग जाते थे. लेकिन, अब कोरोना की जांच यहीं होने से 8 घंटे में रिपोर्ट मिल जाएगी. जिला कलेक्टर ने कहा कि श्रीगंगानगर में 59 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जिनमें से अधिकतर ठीक हो गए हैं. अभी यहां पर कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 25 है, जो अन्य जिलों से कम है.
पढ़ें:टिड्डियों पर कार्रवाई, हेलीकॉप्टर से कीटनाशक का छिड़काव कर किया नष्ट
राजकीय जिला चिकित्सालय के नवनिर्मित भवन में कोरोना जांच लैब के लोकार्पण के मौके पर सीएमएचओ डॉक्टर गिरधारी लाल, जिला अस्पताल पीएमओ डॉक्टर केएस कामरा, तहसीलदार संजय अग्रवाल, डॉ. सुनीता सरदाना, नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंदर शर्मा सहित चिकित्सालय का स्टाफ और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.