सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).एटा सिंगरासर माइनर निर्माण और जिले की अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को टिब्बा क्षेत्र संघर्ष समिति संयोजक राकेश बिश्नोई ने सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की.
संयोजक बिश्नोई ने सीएम को अवगत करवाया कि साल 2006 से टिब्बा क्षेत्र के किसान नेता और ग्रामीण पानी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने टिब्बा क्षेत्र में पानी लाने के लिए पूरे प्रयास नहीं किए. किसान लंबे समय से टिब्बा क्षेत्र में पानी की मांग कर रहे हैं.
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि जिस समय टिब्बा क्षेत्र में पानी को लेकर आंदोलन शुरू हुआ, तब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं थी. किसान लंबे समय से पानी के लिए संघर्ष कर रहे है. वहीं, नहरों के रिलाइनिंग के बाद पानी सरप्लस हुआ है, जिस पानी पर किसानों का हक है. ऐसे में सिंचाई पानी के उच्चाधिकारियों से बैठक कर समस्या का समाधान किया जाएगा.