श्रीगंगानगर.जिला पुलिस ने सोमवार को अवैध नशा तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नशा तस्करी और उसकी खरीद-फरोख्त में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की. वहीं, नशा तस्करी में लिप्त हिस्ट्रीशीटर उषा छजगरिया के मकान पर जिला प्रशासन व पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान जेसीबी चला दिया. मामले में जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने बताया कि नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन और पुलिस ऐसी ही कार्रवाई करेगी.
उन्होंने कहा कि हिस्ट्रीशीटर उषा छजगरिया के मकान को जिला प्रशासन और पुलिस टीम ने जेसीबी से ध्वस्त कर दिया. कलेक्टर ने आगे बताया कि जिला प्रशासन व पुलिस के संयुक्त अभियान 'ऑपरेशन सीमा' (कंबाइंड मिशन अगेंस्ट एडिक्शन ड्रग्स एंड अवेयरनेस) के तहत जहां एक ओर सीमावर्ती क्षेत्रों में निरंतर अभियान चलाकर आमजन व युवाओं को जागरूक किया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ भी अब सख्त कार्रवाई की जा रही है.