श्रीगंगानगर. जिले में जल्दी ही कोरोना संक्रमण को देखते हुए खाली पदों पर स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती होगी. राज्य में नर्सेज के खाली पदों को भरने के लिए सरकार ने आदेश दे दिए हैं. जिसके तहत 65 पदों पर जीएनएम और 50 पदों पर एएनएम की भर्ती होगी.
कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य कर्मियों की कमी से जूझ रहे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को जल्दी नए नर्सिंग कर्मियों की सेवाएं मिलेगी. स्वास्थ्य विभाग ने खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. विभाग हर जिले में खाली संख्या को देखते हुए नर्सेज के खाली पदों को जल्दी भरेगा. जिससे कोरोना संक्रमण के इस मुश्किल समय के दौरान नर्सिंगकर्मियों की कमी पूरी हो सके. गुरुवार को श्रीगंगानगर में आने वाले नर्सिंग कर्मियों के दस्तावेजों की जांच के बाद उनकी नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. जिले में 65 पद जीएनएम और 80 पद एएनएम के लंबे समय से खाली चल रहे हैं. राज्य में चिकित्सा विभाग में नर्सेज के खाली पदों को भरने के लिए राज्य सरकार ने आदेश जारी किए हैं.
यह भी पढ़ें.श्रीगंगानगर: मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की छापामार कार्रवाई, 6 आरोपी गिरफ्तार