श्रीगंगानगर. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले 3 दिनों में 67 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. शुक्रवार सुबह आई रिपोर्ट में 10 नए मरीज मिले हैं. अब तक जिले में मिले रोगियों में 21 से 40 वर्ष आयु वर्ग के लोग अधिक हैं. ये वे लोग हैं, जो कामकाज के लिए ज्यादा समय घर से बाहर रहते हैं.
गुरुवार को 29 नए संक्रमित मरीज मिले, उससे पहले बुधवार को 28 कोरोना मरीज मिले थे. वहीं शुक्रवार सुबह आई रिपोर्ट में 10 कोरोना मरीज सामने आने के बाद 3 दिनों में आंकड़ा काफी बढ़ गया है. हालांकि शुक्रवार शाम की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 571 हो चुकी है. गुरुवार को मिले नए 29 रोगियों में सर्वाधिक 22 मरीज श्रीगंगानगर के शहरी क्षेत्र के हैं. बाकी 7 मरीज ग्रामीण इलाके के रहने वाले हैं.
बता दें कि जिला अस्पताल के एक डॉक्टर और पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आए हैं. अगस्त महीने में पिछले 20 दिनों में 328 मरीज अब तक मिल चुके हैं. उधर, जिला अस्पताल में अब तक 4 डॉक्टरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है. इससे साथ ही 3 डॉक्टर क्वॉरेंटाइन चल रहे हैं. अस्पताल के तीन कर्मचारी भी संक्रमित हो चुके हैं. जिस डॉक्टर की रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई है, वह अभी पूर्व में एक संक्रमित डॉक्टर के साथ काम कर चुके हैं.