सिरोही.कोरोना जैसे महासंकट से निपटने के लिए जहां हर कोई अपने स्तर पर समाज सेवा करने की कोशिश कर रहा है, वहीं सिरोही जिले में महिलाएं भी घर पर समाजसेवा का कार्य करने में पीछे नहीं हट रही है. यहां जिले के पिंडवाड़ा में महिलाएं कोरोना वायरस से बचाव के लिए घर पर बैठकर मास्क बना रही है और जरूरतमंदों को ये मास्क निशुल्क उपलब्ध करवा रही हैं.
ये पढ़ेंःकोरोना के बढ़ते संकट को देख सिरोही प्रशासन अलर्ट, 6 जगहों पर बनाए क्वॉरेंटाइन सेंटर
श्री नामदेव सेवा समिति की ओर से इन महिलाओं को मास्क के लिए कपड़ा निशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है. ये महिलाएं आपस में मिलकर ये मास्क तैयार करवा रही है. मास्क बनाने के दौरान ये महिलाएं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कर रही है.
ये पढ़ेंःसावधान! Corona में मदद का बहाना, साइबर ठग बना रहे लोगों को निशाना
बता दें कि पिंडवाड़ा की ये महिलाएं दिन में अपने घर के कार्ये से समय निकालकर ये मास्क सिलने का काम कर रही है. मास्क बनाने के साथ ये महिलाएं घर के जरूरी काम भी बखूबी पूरे कर रही है. दिन भर में ये महिलाएं करीब 500 से अधिक मास्क बना लेती है. इन मास्कों को घर के किसी सदस्य के माध्यम से जरूरत मंदों को निशुल्क वितरित कर देती है.