सिरोही.कुछ दिन पहलेजिले में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली (Temperature drops in Mount Abu) थी, जिसका असर था कि सर्दी से लोगों को राहत मिली थी. हालांकि, ठंड ने दोबारा दस्तक दी है. शनिवार को प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू को सर्दी ने फिर से जकड़ लिया. पारे में जबरदस्त गिरावट देखी गई, जिसके चलते जनजीवन प्रभानित हुआ. माउंट आबू का न्यूनतम तापमान शनिवार को 7 डिग्री लुढ़क कर माइनस 4 पर पहुंच गया. एक दिन में तापमान में इतनी बड़ी गिरावट इस मौसम में पहली बार देखी गई है.
ठंड ने लोगों को घरों में किया कैद: पश्चिमी विक्षोभ और उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. तापमान में गिरावट के बाद माउंट आबू में अलसुबह ओस की बूंदें जमी हुई दिखाई दी. साथ ही नक्कीलेक में खड़ी नाव, घरों और होटलों के बाहर खड़ी कारों की छत समेत मैदानी इलाकों में बर्फ ही बर्फ जमा दिखी. कई जगह नालों में बहने वाला पानी जम गया. सर्दी के चलते लोगों की दिनचर्या पर खासा असर पड़ा है. लोग देर तक घरों में दुबके हुए रहे. माउंट आबू को ठंडी हवाओं ने जकड़ लिया है.