राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Sirohi Road Accident : उजड़ गई एक परिवार की दुनिया, सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत - ETV Bharat Rajasthan News

राजस्थान के सिरोही में एक परिवार की पूरी दुनिया ही उड़ गई, जहां शुक्रवार को सड़क हादसे में पिता और पुत्र की मौत हो गई. यहां जानिए पूरा मामला...

Sirohi Road Accident
सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत

By

Published : Jun 2, 2023, 4:01 PM IST

सिरोही. जिले के सिरोही सदर सदर थाना क्षेत्र के सिंदरथ में शुक्रवार को बाइक सवार सवार पिता-पुत्र एक ट्रेलर की चपेट में आ गए. हादसे में बाइक पर सवार पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया.

सदर थानाधिकारी बुद्धाराम चौधरी ने बताया कि सिरोही से अनादरा की तरफ बाइक सवार पिता-पुत्र पीपलकी निवासी तलसाराम और हरीश रावल जा रहे थे, इसी दौरान सिंदरथ के पास सामने से आ रहे ट्रेलर ने बाइक को चपेट में लिया और जोरदार टक्कर मार दोनों को कुचल दिया. टक्कर के बाद मौके पर हाहाकार मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.

पढ़ें :Accident in Chittorgarh : ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से भीड़ को दूर किया और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया. पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है. इस घटना के बाद पीपलकी गांव में शोक की लहर है. बड़ी संख्या में समाज के लोग मोर्चरी पहुंचे. पुलिस ने दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा.

ओवरटेक के चलते हुए हादसा : सदर थानाधिकारी बुद्धाराम ने बताया कि ट्रेलर चालक ने ओवरटेक के चलते वाहन तेजगति और लापरवाही से चलते हुए टक्कर मारी. जिसके बाद दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई. घटना स्थल से करीब 1 किलोमीटर दूर जाकर ट्रेलर चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details