सिरोही. निर्दलीय विधायक और मुख्यमंत्री सलाहकर संयम लोढ़ा ने ट्वीट कर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया पर तंज कसा है (Satish Poonia Congress Mukt remark). दरअसल जयपुर में आयोजित टॉक जर्नलिज्म में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने प्रदेश सरकार और कांग्रेस को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कांग्रेस मुक्त भारत की बात कहते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम लिया था.
पूनिया ने कहा था- अशोक गहलोत कांग्रेस मुक्त भारत के सबसे बड़े प्रचारक हैं (Poonia On Gehlot). उनके मन की बात पर ही चर्चाएं होने लगीं. सबसे त्वरित और तीखी प्रतिक्रिया सीएम के सलाहकार और निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा की ओर से आई. उन्होंने चुनौती भरा न्योता दे दिया. वो भी सोशल पोस्ट के जरिए.
पढ़ें.Congress protest against ED: पूनिया ने कांग्रेस को बताया चोर, कहा-उन्हें खुद के घर छापा पड़ने का डर सता रहा
ये भी पढ़ें-क्या पूनिया चाहते हैं वसुंधरा का रिटायरमेंट...70 साल के उम्र में राजनीतिक सेवानिवृत्ति की वकालत की...कहा मेरे संगठनात्मक नेतृत्व में हो चुनाव
लोढ़ा का Tweet: लोढ़ा ने ट्वीट कर लिखा- " डॉ सतीश पुनिया दो बार विधानसभा चुनाव हारने के बाद पहली बार ही जीते हो. अगर हिम्मत हो तो इस बार फिर आमेर से ही चुनाव लड़ना, पता चल जाएगा कितना कांग्रेस मुक्त हुआ आमेर विधानसभा क्षेत्र ". लोढ़ा का यह ट्वीट राजनैतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है.
क्या कहा था पूनिया ने?: एक सवाल के जवाब में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश सरकार के मुखिय़ा की तारीफ की! कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भाजपा के कांग्रेस मुक्त भारत अभियान के स्टार प्रचारक हैं और वो कांग्रेस पार्टी में बहादुर शाह जफर की भूमिका निभा रहे हैं. इसलिए मुझे पसंद हैं.