राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बड़ी कार्रवाई : आबूरोड में सेल टैक्स विभाग ने 50 लाख का पान मसाला किया जब्त - Sirohi latest news

सिरोही के आबूरोड में सेल टैक्स एंटी विजन टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सोमवार को एक कंटेनर को जब्त किया. पकड़े गए कंटेनर में करीब 50 लाख का पान मसाला था. सेल टैक्स विभाग के सहायक अभियंता महेंद्र सिंह ने बताया कि कंटेनर के दस्तावेजों की जांच जारी है.

Sirohi Crime News, Sirohi latest news
सेल टैक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Oct 26, 2020, 9:36 PM IST

सिरोही. आबूरोड में सेल टैक्स एंटिविजन टीम ने पान मसाले से भरा एक कंटेनर पकड़ा है. पकड़े गए कंटेनर चालक से जब पूछताछ की गई तो उसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे. जिस पर सेल टैक्स विभाग ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि कंटेनर में करीब 50 लाख का पान मसाला था.

सेल टैक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई

जानकारी के अनुसार सेल टैक्स विभाग को सूचना मिली के एक कंटेनर में बिना बिल के माल आबूरोड से जोधपुर की ओर जा रहा है. जिस पर आबूरोड सेल टैक्स विभाग की एंटी विजन टीम ने अतिरिक्त आयुक्त किशनाराम के निर्देश पर जोधपुर मार्ग पर कंटेनर को रुकवाकर तलाशी ली. इसके साथ ही टीम ने कंटेनर चालक से आवश्यक दस्तावेज मांगे. दस्तावेज नहीं होने के चलते एंटी विजन टीम ने कंटेनर को जब्त कर लिया.

पढ़ेंःजयपुर ACB की कार्रवाई, MNIT के असिस्टेंट रजिस्ट्रार और JEN 49 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

सहायक आयुक्त महेंद्र सिंह ने बताया कि कंटेनर चालक के पास पान मसाले की बिल दिल्ली से कोयंबटूर का था. जबकि ई-बिल दिल्ली से नागालैंड का था. दोनों बिल में भिन्नता के साथ माल को ले जाने का मार्ग अलग था, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है. सहायक आयुक्त महेंद्र सिंह ने बताया कि दस्तावेजों की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details