राजस्थान की खबर एक नजर में
By
Published : Dec 6, 2019, 8:11 AM IST
| Updated : Dec 8, 2019, 2:00 PM IST
भाजपा मुख्यालय में प्रेस वार्ता
जयपुर @1:30PM
- भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी कर रहे प्रेस को संबोधित
- अरुण चतुर्वेदी ने पुनर्सीमांकन पर उठाए सवाल
- कहा-अब तक जनसंख्या के आधार पर होते रहे हैं पुनर्सीमांकन
- लेकिन अब राजनीतिक आधार पर पुनर्सीमांकन किया जा रहा है
- कहा- राजनीतिक लाभ के लिए शैक्षिक योग्यता के नियम को कांग्रेस ने खत्म किया... किसानों के ऋण माफी का मुद्दा महज नारा बनकर रह गया
- साथ ही कहा -बेरोजगारी भत्ता बेरोजगारों के खातों में नहीं पहुंचा
जयपुर नगर निगम ने जारी किया वार्डों का परिसीमन
जयपुर @12:19 PM
- नगर निगम ने जारी किया वार्डों का परिसीमन
- कल से 20 दिसंबर तक ली जाएंगी आपत्तियां
- 5 जनवरी को आपत्तियों के बाद अंतिम सूची होगी जारी
- सरकार की मंजूरी के बाद जारी हुआ वार्डों का परिसीमन ड्राफ़्ट
पेड़ से लटका मिला युवक का शव
धौलपुर @12:15 PM
- बाड़ी में पेड़ से लटका मिला युवक का शव
- करीब एक माह से अपनी ससुराल में रह रहा था युवक
- युवक के परिजनों ने युवक के ससुराली जनों पर लगाया हत्या का आरोप
- पुलिस ने शव को रखवाया बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में
- बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव का मामला
चूरू में जीप और बोलेरो में टक्कर
चूरू @12:12PM
- तारानगर में सवारियों से भरी जीप ओर बोलेरो की टक्कर
- जीप सवार 8 सवारियां घायल
- घायलों को राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल
- दुलेरी से सवारियां भरकर तारानगर आ रही थी जीप
जयपुर नगर निगम वार्ड परिसीमन का प्रस्ताव जारी
जयपुर @11:35 AM
- जयपुर नगर निगम वार्ड परिसीमन का प्रस्ताव जारी
- जयपुर ग्रेटर और जयपुर हेरिटेज नगर निगम में वार्डों का किया गया परिसीमन
- ग्रेटर जयपुर में 150 वार्ड
- हेरिटेज जयपुर में 100 वार्ड
- ग्रेटर जयपुर में झोटवाड़ा विधानसभा का वार्ड 55, 8491 की जनसंख्या के साथ सबसे कम आबादी वाला वार्ड
- जबकि सांगानेर विधानसभा का वार्ड 98, 13765 की जनसंख्या के साथ सबसे ज्यादा आबादी वाला वार्ड
- हेरिटेज जयपुर में आमेर विधानसभा का वार्ड 3, 11091 की जनसंख्या के साथ सबसे कम आबादी वाला वार्ड
- जबकि हवामहल विधानसभा का वार्ड 10, 16541 की जनसंख्या के साथ सबसे ज्यादा आबादी वाला वार्ड बनाया गया
जैसलमेर में मिली बमनुमा वस्तु
जैसलमेर @11:27 AM
- जैसलमेर के लाठी क्षेत्र से बड़ी खबर
- खेतोलाई गांव में मिली बमनुमा वस्तु
- रहवासी मकान के पास मिली वस्तु
- बमनुमा वस्तु मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी
- ग्रामीणों ने पुलिस को किया सूचित
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी की प्रेस वार्ता
जयपुर @ 9:43 AM
- भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता अरुण चतुर्वेदी की प्रेस वार्ता
- दोपहर 12:00 बजे बीजेपी मुख्यालय में होगी प्रेस वार्ता
- प्रदेश सरकार के 1 साल के कार्यकाल को लेकर प्रेस वार्ता
- सिलसिलेवार भाजपा के वरिष्ठ नेता करेंगे प्रेस वार्ता
डूंगरपुर में शराब से भरी स्कॉर्पियो जब्त
डूंगरपुर @9:37 AM
- गेड के जंगल से शराब से भरी स्कॉर्पियो जब्त
- रतनपुर पुलिस चौकी ने देर रात पकड़ी स्कॉर्पियो
- करीब 3 किलोमीटर पीछा करके पकड़ी कार
- कार से 35 कार्टन शराब बरामद
- शराब तस्कर गाड़ी छोड़कर हुआ फरार
- पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू
भरतपुर में रस्सी से लटका मिला युवक
भरतपुर @9:23 AM
- भरतपुर के व्यनिया मोहल्ले में रस्सी से लटका मिला युवक
- हाथों पर मेहंदी लगाने का करता था काम
- पुलिस के मुताबिक युवक ने लगाई फांसी
- पथेना का रहने वाला है युवक
सांचौर में नहर की डिग्गी में डूबने से किसान की मौत
जालोर @09:19AM
- सांचौर में नहर की डिग्गी में डूबने से किसान की मौत
- इसरोल वितरिका काछेला निवासी जयकिशन की मौत
- मौके पर पहुंची सरवाना पुलिस ने शव को निकलवाया बाहर
- शव का पीएम करवाकर परिजनों को सौंपा
Breaking news.....चूरू में सड़क हादसे में एक की मौत
चूरू @8:35 AM
- तारानगर के भालेरी के पास भीषण सड़क दुर्घटना
- बोलेरो-पिकअप में हुई टक्कर
- हादसे में एक की मौत, 5 गंभीर घायल
- मौके पर पहुंची भालेरी पुलिस
- घायलों को पहुंचाया अस्पताल
- मृतक के शव को लाया जा रहा है तारानगर
Breaking news.....गीता जयंती पर राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं
जयपुर @ 8:06 AM
- राज्यपाल कलराज मिश्र ने गीता जयंती पर्व पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
- राज्यपाल ने कहा- भगवान श्रीकृष्ण द्वारा दिये गये उपदेश गीता में शामिल
- गीता के यह उपदेश आज भी प्रासंगिक
- कहा - मोहमाया के बंधन से निकलकर अपने जीवन को राष्ट्र के लिए आगे बढ़ाने की आवश्यकता
जयपुर @ 11.13
- प्रदेश में जल्द शुरू होंगे जनता क्लिनिक
- राजधानी जयपुर से होगी जनता क्लिनिक की शुरूआत
- जनता क्लिनिक पर चिकित्सकों की नियुक्ति हुई शुरू
- 13 चिकित्सकों को उनके आवेदन पर दी गई नियुक्ति
जयपुर @ 11.12
- चिकित्सा विभाग से खबर
- कल छुट्टी के दिन भी खुलेंगे कार्यालय
- निरोगी राजस्थान और जनता क्लिनिक को लेकर तैयारियां
- इन तैयारियों के लिए दफ्तर खुले रखने के जारी आदेश
जयपुर @ 11.11
- नर्सिंग छात्रों की पहली काउंसलिंग 15 दिसंबर से
- राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय से खबर
- नर्सिंग कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग एवं
- एमएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया
- कल यानी 7 दिसंबर से शुरू होगी काउंसलिंग प्रक्रिया
- ऑनलाइन ऑप्शन फार्म 7 दिसंबर से 13 दिसंबर तक भरे जाएंगे
- अभ्यर्थियों की पहली काउंसलिंग 15 दिसम्बर को होगी,
- इसमें उन्हें कॉलेज आवंटित किए जाएंगे
- 26 दिसंबर को दूसरी काउंसलिंग होगी।
चूरू @ 9.22 pm
- शहीद की पार्थिव देह पहुची ।
- पिता धर्मेंद्र व बहिन प्रमिला ने किया सेल्यूट
- उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, विधायक नरेंद्र बुडानिया, एसपी तेजस्विनी गौतम व पूर्व सांसद राम सिंह कस्वां भी मौजूद
हनुमानगढ़ @ 8.43 pm
- किसानों का सिंचाई विभाग कार्यालय पर धरना
- किसानों ने मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर के बाहर बंद किये गेट
- इंदिरा गांधी नहर में चार में से दो समूह में पानी की है मांग
- 12 दिसम्बर तक ही नहर में चलेगा चार में से दो समूह में पानी
- किसानों द्वारा गेट बंद करने के बाद तैनात किया पुलिस जाब्ता
- किसानों से समझाईश में जुटे सिंचाई और प्रशासनिक अधिकारी
- अभी भी कार्यालय के बाहर मांग को लेकर जुटे हुए हैं किसान
जयपुर @ 7.25 pm
- अनुकंपा नियुक्ति वाले कर्मी को टंकण नियमों में छूट
- दो विशेष टंकण परीक्षा के साथ दो अतिरिक्त मौके मिलेंगे
- अंग्रेजी भाषा में 28 के बजाय अब 20 शब्द प्रति मिनट
- हिंदी भाषा में 24 के बजाय 16 शब्द प्रति मिनट करने का निर्णय
धौलपुर @ 7.17 pm
- कर्जा नहीं चुकाने पर 30 वर्षीय विवाहिता के साथ आया दुष्कर्म का मामला सामने,
- पीड़िता ने नामजद आरोपी के खिलाफ कराया मामला दर्ज,
- 3 दिन पूर्व जयपुर से मजदूरी कर गांव आई थी पीड़िता,
- कर्ज के रुपए लेने आया था आरोपी घर,
- शराब के नशे में दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम,
- पुलिस दुष्कर्म पीड़िता का करा रही मेडिकल,
- सैपऊ थाना क्षेत्र की घटना,
- थाना प्रभारी रामकेश मीणा ने दी जानकारी,
जयपुर @ 6.41 pm
- Mvsi मुक्ता वर्मा को किया निलंबित,
- अप परिवहन आयुक्त महेंद्र खींची ने जारी किए आदेश,
- कल रींगस में 70000 हज़ार की रिश्वत लेते एसीबी ने किया था ट्रैप,
जयपुर @ 6.39 pm
- आशुतोष शर्मा बने राज्य के कार्यवाहक मुख्य सूचना आयुक्त
- राज्य मुख्य सूचना आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया,
- राजस्थान सूचना आयोग में सूचना आयुक्त हैं आशुतोष शर्मा, CM गहलोत की मंजूरी के बाद राज्य सरकार ने जारी किए आदेश,
- मुख्य सूचना आयुक्त का पद पिछले 8 माह से खाली
झुंझुनू @ 6.20 pm
- शहीद राजेंद्र सिंह की शनिवार को होगी अंत्येष्टि हेलीकॉप्टर से झुंझुनू लाई गई पार्थिव देह
- बीडीके की मोर्चरी में रखवाया गया है पार्थिव शरीर मेजर एस के नेहरा ने बताया कि शहीद की अंत्येष्टि शनिवार को होगी
जयपुर @ 5.49 pm
- हैदराबाद रेप के आरोपियों के एनकाउंटर को लेकर बयान
- चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने दिया बयान
- कहा रेप जैसी घटना समाज के लिए चिंता का विषय
- लेकिन एनकाउंटर की घटना के सवाल पर बचते नजर आए रघु शर्मा
- कहा एनकाउंटर के बाद लोगों में खुशी की लहर नजर आ रही है
- केंद्र सरकार को रेप जैसे मामलों पर लाना चाहिए सख्त कानून
जोधपुर @ 5.35 pm
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे जोधपुर/ सेना एयरबेस पर उतरे राष्ट्रपति/ सेना व प्रशाशन के अधिकरियो ने की अगुवानी/ हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महांति ने भी किया स्वागत
जोधपुर @ 4.47 pm
- एयरपोर्ट से सांसद की अटैची हुई चोरी
- भाजपा से चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी की अटैची हुई चोरी
- सामान चोरी होने के बाद भाजपा कार्यकर्ता जुटे तलाशी में
- जोधपुर एयरपोर्ट पर वीआईपी के आने का लगा हुआ है तांता
- एयरपोर्ट पर सुरक्षा के भी है कड़े इंतजाम
- अटैची गायब होने से एयरपोर्ट के कर्मचारियों में भी मचा हड़कंप
- फिलहाल भाजपा कार्यकर्ता सहित अन्य लोग सांसद के सामान की तलाश में जुटे
सीकर @ 4.17 pm
- बहुत चर्चित दुष्कर्म के मामले में कोर्ट आज सुनाएगा फैसला
- 3 साल पहले अजीतगढ़ इलाके में साढे 4 साल की मासूम के साथ हुआ था दुष्कर्म
- दुष्कर्म के बाद आरोपी ने बच्ची को दीवार से फेंका था नीचे
- 3 साल से सीकर में चल रहा है कोर्ट में मामला
- सुबह से टिकी है लोगों की नजर फैसले पर
- थोड़ी देर में आएगा फैसला
नैनवा (बूंदी) @ 4.05 pm
- नैनवाँ कस्बे के वार्ड नंबर 4 में हुआ बड़ा हादसा
- पुराने मकान की दीवार ढ़हाते वक्त हुआ हादसा।
- मलबे में दबने से एक मजदूर की हुई मौत
- 45 वर्षीय किशन सिंह निवासी मानपुर की हुई मौत
- सूचना पर पुलिस ने शव को रखवाया नैनवाँ chcमोर्चरी में
- नैनवॉ कस्बे के वार्ड नंबर 4 का है मामला
सिरोही @ 3.46 pm
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हुए रवाना
- उदयपुर के लिए हुए रवाना
- ब्रह्माकुमारी के महिला सशक्तीकरण के राष्ट्रीय सम्मेलन शिरकत करने आए थे आबूरोड
- राज्यपाल कलराज मिश्र भी हुए रवाना
जालोर @ 2.50 PM
- रानीवाड़ा से बड़ी खबर
- सिलासन गांव के पहाड़ियों में लगी भीषण आग
- करीब एक किलोमीटर क्षेत्र में फैल चुकी आग
- ग्रामीणों की सूचना पर करड़ा पुलिस पहुंची मौके पर
- ग्रामीण लगातार कर रहे हैं आग बुझाने का प्रयास
- कई किसानों के खेत भी आ सकते हैं भीषण आग की चपेट में
जयपुर @ 12.20 AM
- राजस्थान HighCourt का बड़ा आदेश
- विमंदित युवती से रेप के आरोपी को दी हुई जमानत की रद्द
- हाईकोर्ट ने आरोपी संजय परवानी को गिरफ्तार करने के दिए आदेश
- हाईकोर्ट ने विशेष शक्तियों का प्रयोग करते हुए की जमानत रद्द
चूरू @ 11.30 AM
- चूरू में एनएच 52 पर लखाऊ में ट्रक व ट्रॉले की टक्कर में दो की मौत
- पुलिस ने शवों को रखवाया डीबी अस्पताल की मोर्चरी में
- परिजनों के आने पर होगा पोस्टमार्टम
- एक मृतक सीकर का और दूसरा नागौर का बताया जा रहा है
अलवर @ 10.00 AM
- अलवर एसीबी ने कठूमर थाने के हेड कांस्टेबल को 4 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
- हेड कांस्टेबल प्रताप सिंह ने ली थी 4 हजार की रिश्वत
- परिवादी देवेंद्र सिंह से मारपीट के मुकदमे से नाम निकालने की एवज में ली थी रिश्वत
- डीएसपी एसीबी सलेह मोहम्मद के नेतृत्व में कार्रवाई जारी
- कठूमर थाने में चल रही है कार्रवाई
भीलवाडा @ 9.00 AM
- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला आज आएंगे भीलवाड़ा
- रात 9 बजे आने का है कार्यक्रम
- उदयपुर एयरपोर्ट से कार के जरिये आएंगे भीलवाड़ा
- बिड़ला अपने रिश्तेदार के पारिवारिक कार्यक्रम में लेंगे भाग
- रात्रि विश्राम करेंगे भीलवाड़ा में
- शनिवार अल सुबह दिल्ली के लिए होंगे रवाना
सिरोही @ 7.05 AN
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज आएंगे आबूरोड
- ब्रह्माकुमारी संस्थान में आयोजित महिला सशक्तीकरण द्वारा सामाजिक परिवर्तन के सम्मेलन का करेंगे उद्धाटन
- राज्यपाल कलराज मिश्र भी रहेंगे मौजूद
- राष्ट्रपति दौरे को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद
Last Updated : Dec 8, 2019, 2:00 PM IST