सिरोही. पिछले लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे सिरोही जिले में बीती रात इंतजार खत्म हो गया. जमकर बारिश हुई. जिलेभर में हुई बारिश के बाद नदी नाले उफान पर है तो कई बांधों पर चादर गई है. बारिश के बाद आबूरोड के पास गिरवर में झाबुआ नदी उफान पर है. जिसके चलते आबूरोड-रेवदर मार्ग का संपर्क कट गया है. बारिश से हिल स्टेशन माउंट आबू में भी पानी की अच्छी आवक हुई है. माउंट आबू में करीब 7 इंच बारिश दर्ज की गई है. नक्की लेक में तीन फीट पानी की आवक हुई है.
जिलेभर में जारी बारिश से जिला तरबतर हो गया है. बीती रात से जमकर बारिश हो रही है. बारिश के बाद नालों, तालाबों और झरनों में पानी की जोरदार आवक हुई है. वहीं पहली ही बारिश के बाद चनार बांध ओवरफ्लो हो गया है तो कई बांध छलकने की कगार पर है. आबूरोड के बगेरी, बाजना सहित अन्य बांधों में लगातार पानी बढ़ रहा है. बनास नदी में भी पानी की आवक हुई है. जिससे आमजन काफी खुश नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें : कभी देश में 31 प्रतिशत वोट कांग्रेस का और 19 फीसदी भाजपा का था, लेकिन अब बदल गया नजारा : सीपी जोशी