सिरोही. सिरोही जिले के जावाल में बाबा साहेब अम्बेडकर की मूर्ति खंडित (protest on ambedkar statue broken case) करने के मामले में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारी शनिवार देर शाम उग्र हो गए. प्रदर्शनकारियों ने (stone pelting in Sirohi) पुलिस व पुलिस के वाहनों पर पत्थर मारे. बाद में पुलिस ने समझाइश की जिसके बाद प्रदर्शनकारी मान गए.
जिले के जावाल में बाबा साहेब अम्बेडकर की मूर्ति खंडित करने के मामले में प्रदर्शनकारियों ने शनिवार देर शाम उग्र प्रदर्शन किया. उन्होंने पुलिस व पुलिस के वाहन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों को मौके से हटाया. साथ ही भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया.
पढ़ें.Gehlot Invites Upen Yadav: आखिरकार बेरोजगारों को मिला सरकार से वार्ता का न्योता, मुख्यमंत्री से भी हो सकती है बात
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता करते हुए समझाइश की. जिसपर प्रदर्शनकारियों ने तीन दिन में आरोपियों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया. पुलिस ने आश्वासन दिया आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके बाद प्रदर्शनकारी माने और सड़क को खाली किया. जिसके बाद यातायात सुचारू हो सका. इस दौरान एएसपी देवेंद्र शर्मा, सीओ मदन सिंह, तहसीलदार नीरजा कुमारी आदि मौजूद थे.
जिले के जावाल कस्बे में 28 नवम्बर को हरजी चौराहे पर बाबा साहेब अम्बेडकर की मूर्ति खंडित कर दी गई थी. मामले ने शनिवार को तूल पकड़ लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बीते छह दिनों से धरना दे रहे कई संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने शनिवार को रोड जाम (road blocked in javal town) कर दी थी.