राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोहीः महिला सशक्तिकरण के राष्ट्रीय सम्मेलन का राष्ट्रपति कोविंद करेंगे उद्घाटन, तैयारियां पूरी

सिरोही के आबूरोड स्थित ब्रह्माकुमारीज संस्था में आयोजित होने वाली महिला सशक्तिकरण के राष्ट्रीय सम्मेलन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.वहीं, कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 6 दिसंबर को करेंगे.

महिला सशक्तिकरण का राष्ट्रीय सम्मेलन, Sirohi News
महिला सशक्तिकरण का राष्ट्रीय सम्मेलन

By

Published : Dec 5, 2019, 11:24 PM IST

सिरोही. जिले के आबूरोड स्थित ब्रह्माकुमारीज संस्थान में महिला सशक्तिकरण की ओर से सामाजिक परिवर्तन को लेकर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 6 दिसंबर से 7 दिसंबर तक किया जाएगा. कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 6 दिसंबर को करेंगे. वहीं, कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

महिला सशक्तिकरण के राष्ट्रीय सम्मेलन का राष्ट्रपति कोविंद करेंगे उद्घाटन

जिले के ब्रह्माकुमारीज संस्था में आयोजित होने वाली महिला सशक्तिकरण के राष्ट्रीय सम्मेलन को लेकर संस्थान, पुलिस और प्रशासन की ओर से तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर ब्रह्माकुमारीज संस्था के परिसर को सजाया जा रहा है. वहीं, पुलिस की ओर से गुरुवार को रिहर्सल की गई जिसमें हैलीपेड से लेकर ब्रह्माकुमारीज संस्थान के कार्यक्रम स्थल तक के रूट को देखा गया.

पढ़ें- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 6 दिसंबर को सिरोही आ रहे हैं

उधर, राष्ट्रपति के दौरे को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी लगातार हर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. बता दें कि राष्ट्रपति के दौरे को लेकर मानपुर से तलहटी तक सड़क को दुरूस्त किया गया है.

कार्यक्रम के संयोजक बी.के.मृत्युंजय ने कहा कि सम्मेलन को लेकर संस्थान परिसर में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि डायमंड हाॅल को आकर्षक रूप से सजाया गया है. वहीं, इस सम्मेलन के जरिए महिला सशक्तिकरण के जरिए किस प्रकार से विश्व में सामाजिक परिवर्तन लाया जा सकता है उसको लेकर चर्चा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details