सिरोही. ब्रह्माकुमारीज संस्थान और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सौजन्य से 'आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर' कार्यक्रम को संस्थान के साकार संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की 53वीं पुण्य तिथि के अवसर (53rd Death Anniversary of Prajapita Brahma Baba) पर लांच किया जा रहा है. संस्था के मुख्लालय शांतिवन में कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. डायमंड हॉल का मंच कार्यक्रम के लिए पूरी तरह से तैयार हो गया है.
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा, केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्री जी किशन रेड्डी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, राजस्थान के तकनीकी शिक्षामंत्री सुभाष गर्ग भी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम संस्था की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर चलने वाले सात अभियानों का हरी झंडी दिखाकर उनकी शुरुआत करेंगे.
ब्रह्माकुमारीज संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय ने इस बारे में पूरी जानकारी दी. इस अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन एवं अभियान में देश ही नहीं, बल्कि विदेश से भी कई नामीग्रामी हस्तियां ऑनलाइन शामिल होंगीं. न्यूयॉर्क से ब्रह्माकुमारी संस्थान की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मोहिनी कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों को ईश्वरीय अनुभूति कराएंगी. इस अवसर पर ग्रेमी अवार्ड से सम्मानित एक्टर रिक्की केज द्वारा वीडियो एलबम भी रिलीज किया जाएगा. ये भव्य कार्यक्रम संस्था के मुख्यालय शांतिवन के डॉयमंड हॉल में आयोजित होगा.