सिरोही. जिले में निकाय चुनाव के तहत अध्यक्ष पद के लिए गुरुवार को नाम निर्देशन पत्र रिटर्निग अधिकारी के समक्ष दाखिल किए गए. जिसमें से जिले की नगर परिषद सिरोही से 2 अभ्युक्तियां, नगरपालिका शिवगंज से 4, पिंडवाड़ा से 4 और नगरपालिका आबपूर्वत से 3 अभ्युक्तियां दाखिल की गईं.
रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अध्यक्ष पद के लिए दाखिल किए गए नाम निर्देशन पत्र बता दें कि नाम निर्देशन के अंतिम दिन नगर परिषद सिरोही से कांग्रेस के महेन्द्र कुमार मेवाड़ा और भारतीय जनता पार्टी के अरूण कुमार ओझा ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया. वहीं नगरपालिका शिवगंज से कांग्रेस के वंजीगराम, भारतीय जनता पार्टी के पंकज व इन्द्रा कुमारी और निर्दलीय राजेन्द्र कुमार ने निर्देशन पत्र दाखिल किया.
पढ़ें: NRC को लेकर शाह के बयान पर भड़कीं विपक्षी पार्टियां
साथ ही पिंडवाड़ा से कांग्रेस के अचल सिंह,भारतीय जनता पार्टी के जितेन्द्र कुमार और निर्दलीय से सुरेन्द्र कुमार मेवाड़ा और शंकरलाल रहे. वहीं नगरपालिका आबूपर्वत से भारतीय जनता पार्टी के भगवानाराम और रीना, कांग्रेस के जीतु राणा ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए.
नामांकन पत्रों की समीक्षा 22 नवंबर को होगी. अभ्यर्थिता वापिस लेने की अन्तिम तिथि 23 नवंबर है. इसी दिन अभ्यर्थिता वापस लेने का समय समाप्त होने के तुरंत बाद चुनाव चिन्हों का आवंटन कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि अध्यक्ष पद के लिए मतदान 26 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा. मतगणना 26 नवंबर को मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी.