सिरोही.जिला परिषद और जिले की 5 पंचायत समिति के चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. राजनैतिक दल बैठकों का आयोजन कर रहे हैं. आबूरोड में मंगलवार को कांग्रेस ने बैठक आयोजित की. जिसमें आबूरोड और पिंडवाड़ा ब्लॉक के कांग्रेस के प्रत्याशियों ने आवेदन किया. बैठक के दारौन मौजूद कार्यकर्त्ता अपने-अपने गुट के नेताओं की नारेबाजी कर रहे थे.
इन नारेबाजी ने संकेत दिए हैं कि पार्टी में जिला स्तर पर कुछ ठीक नहीं है. वहीं सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने पार्टी का बचाव करते हुए कहा कि पार्टी में सभी एकजुट हैं और मिलकर चुनाव लड़ेंगे.
पंचायत राज चुनावों (Rajasthan Panchayat chunav 2021) की रनभेरी की शुरुआत हो गई. प्रत्याशी अपने अपने टिकट के जुगाड़ लगा रहे हैं. कई जगह शक्ति प्रदर्शन भी देखने को मिल रहा है. कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्त्ता की नब्ज टटोलने के लिए बैठक कर रही है. कांग्रेस की बैठक मंगलवार को आबूरोड में आयोजित हुई. बैठक में विधायक संयम लोढ़ा, प्रभारी शोभा सोलंकी, लोकसभा प्रत्याशी रतन देवासी, जिलाध्यक्ष जीवाराम, पूर्व जिला परिषद सदस्य पुखराज गहलोत सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें.राहुल गांधी के खिलाफ राजस्थान में इस्तगासा दायर, जानें क्या है पूरा मामला
बैठक में संयम लोढ़ा समर्थक लोढ़ा के पक्ष में नारेबाजी करते देखे गए. रतन देवासी के समर्थकों, नीरज डांगी और पुखराज गहलोत के समर्थक भी अपने अपने नेता के पक्ष में नारेबाजी कर रहे थे. बैठक में आबूरोड पंचायत समिति के पूर्व प्रधान अणदाराम गरासिया ने कहा कि सभी को एकजुट होना पड़ेगा. कई और नेता भी इस दौरान एकजुटता की बात करते नजर आए. कांग्रेस का पंचायत चुनाव में एकजुट होकर लड़ना मुश्किल नजर आ रहा है.