राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आबूरोड में कांग्रेस की बैठक में कार्यकर्ताओं ने लगाए अपने-अपने नेताओं के नारे, गुटबाजी के संकेत - गहलोत-पायलट विवाद

सिरोही के आबूरोड में कांग्रेस ने बैठक (congress meeting Abu road) आयोजित की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने गुट के नेताओं के लिए नारेबाजी की. वहीं संयम लोढा ने पार्टी में एकजुटता का दावा किया है.

Aburoad news, Rajasthan Congress
आबूरोड में कांग्रेस की बैठक

By

Published : Aug 10, 2021, 4:53 PM IST

Updated : Aug 10, 2021, 7:08 PM IST

सिरोही.जिला परिषद और जिले की 5 पंचायत समिति के चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. राजनैतिक दल बैठकों का आयोजन कर रहे हैं. आबूरोड में मंगलवार को कांग्रेस ने बैठक आयोजित की. जिसमें आबूरोड और पिंडवाड़ा ब्लॉक के कांग्रेस के प्रत्याशियों ने आवेदन किया. बैठक के दारौन मौजूद कार्यकर्त्ता अपने-अपने गुट के नेताओं की नारेबाजी कर रहे थे.

इन नारेबाजी ने संकेत दिए हैं कि पार्टी में जिला स्तर पर कुछ ठीक नहीं है. वहीं सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने पार्टी का बचाव करते हुए कहा कि पार्टी में सभी एकजुट हैं और मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

आबूरोड में कांग्रेस की बैठक

पंचायत राज चुनावों (Rajasthan Panchayat chunav 2021) की रनभेरी की शुरुआत हो गई. प्रत्याशी अपने अपने टिकट के जुगाड़ लगा रहे हैं. कई जगह शक्ति प्रदर्शन भी देखने को मिल रहा है. कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्त्ता की नब्ज टटोलने के लिए बैठक कर रही है. कांग्रेस की बैठक मंगलवार को आबूरोड में आयोजित हुई. बैठक में विधायक संयम लोढ़ा, प्रभारी शोभा सोलंकी, लोकसभा प्रत्याशी रतन देवासी, जिलाध्यक्ष जीवाराम, पूर्व जिला परिषद सदस्य पुखराज गहलोत सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें.राहुल गांधी के खिलाफ राजस्थान में इस्तगासा दायर, जानें क्या है पूरा मामला

बैठक में संयम लोढ़ा समर्थक लोढ़ा के पक्ष में नारेबाजी करते देखे गए. रतन देवासी के समर्थकों, नीरज डांगी और पुखराज गहलोत के समर्थक भी अपने अपने नेता के पक्ष में नारेबाजी कर रहे थे. बैठक में आबूरोड पंचायत समिति के पूर्व प्रधान अणदाराम गरासिया ने कहा कि सभी को एकजुट होना पड़ेगा. कई और नेता भी इस दौरान एकजुटता की बात करते नजर आए. कांग्रेस का पंचायत चुनाव में एकजुट होकर लड़ना मुश्किल नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें.पंचायती राज चुनाव : पूनिया के आवास पर बायोडेटा दिखाकर टिकट मांगने वालों की भीड़...स्क्रीनिंग और आम सहमति से तय होंगे प्रत्याशी

बैठक के बाद सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने पार्टी का बचाव करते हुए कहा कि सभी एकजुट है. कोई गुटबाजी नहीं है. एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी. गहलोत-पायलट विवाद पर कहा कि आलाकमान पूरे मामले में सुलह में लगे हुए हैं. हम सभी ने एकजुट होकर भाजपा को पटखनी दी थी.

अपनी पार्टी पर ही पुखराज गहलोत ने लगाया आरोप

सिरोही जिले में जिला परिषद और पंचायत राज चुनावों की घोषणा के साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस नेता और पूर्व जिला परिषद सदस्य ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ आरोप लगाए. पुखराज गहलोत ने कहा कि पिछले 2.5 साल से कांग्रेस कार्यकर्त्ता के कोई काम नहीं हो रहे हैं. इतना ही नहीं पुखराज गहलोत ने यहां तक आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेताओं की चिट्टी भाजपा नेताओं के जेब में पड़ी रहती है.

पुखराज गहलोत ने कहा कि उन्होंने भी वार्ड 11 से आवेदन किया. अब पार्टी टिकट देती है या नहीं, यह बाद में पता चलेगा. अगर नहीं भी टिकट मिलती है तो वह पार्टी के साथ रहेंगे. जिसे टिकट मिलेगा, उसे जिताएंगे. गौरतलब है कि पुखराज गहलोत लगातार पिछले तीन बार से कांग्रेस के जिला परिषद सदस्य है. जिला परिषद टिकटों में कांग्रेस में अभी से रार देखी जा रही है.

Last Updated : Aug 10, 2021, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details