सिरोही. जिले के रोहिडा क्षेत्र में इन दिनों अवैध खनन का काम धड़ल्ले से हो रहा है. इस पर ना तो स्थानीय पुलिस ध्यान दे रही है और ना ही खनन विभाग इस ध्यान दे रहा है. वहीं स्थानीय सरपंच द्वारा अवैध पत्थरों के खनन पर पुलिस को शिकायत करने पर रोहिडा पुलिस की ओर से कानून बताया जाता है कि खनन रुकवाने का काम खनन विभाग का है, इसमें पुलिस कुछ नहीं कर सकती है.
सिरोही के रोहिडा क्षेत्र में अवैध खनन का काम धड़ल्ले से चल रहा है जिले में यू तो सभी जगह अवैध रूप से बजरी और पत्थर खनन भारी मात्रा में हो रहा है, पर ना तो खनन विभाग ना प्रशासन और ना ही स्थानीय पुलिस खनन को रुकवाने का कोई ठोस कदम उठा रही है. जिलेभर में भारी खनन हो रहा है. वहीं रोहिडा क्षेत्र में पत्थरों का अवैध खनन अपनी चरम सीमा पर है. पंचायत की गोचर भूमि को भी खनन माफिया द्वारा नहीं बक्सा जा रहा है.
रोहिडा पंचायत क्षेत्र के पीपेला में गोचर भूमि पर अवैध खनन कर पत्थर निकालने की सूचना मिलने पर पंचायत सरपंच पवन राठौड़ मौके पर पहुंचे और खनन को रुकवाने के लिए रोहिडा पुलिस को जानकारी दी, लेकिन दो घन्टे तक पुलिस नहीं पहुंची. जिसपर सरपंच ने फिर पुलिस को फोन पर मौके पर आकर खनन को रुकवाने के लिए कहा गया, तो पुलिस का जवाब आया कि यह काम खनन विभाग का है. पुलिस का यह काम नहीं है.
यह भी पढ़ें-रणदीप सुरजेवाला और महेश जोशी सहित कई लोगों के खिलाफ भाजपा ने थाने में दिया परिवाद
वहीं सरपंच ने पूरे मामले की जानकारी एसडीएम को दी. इसके बाद एसडीएम हरिसिंह देवल ने मौके पर पहुंचे और खनन को रुकवा कर आवश्यक निर्देश दिए. रोहिडा पुलिस द्वारा दिए गए ऐसे ऐसे जवाब से कहीं ना कहीं अवैध खनन के इस काम में पुलिस की मिलीभगत नजर आती है. पुलिस की नाक के नीचे भारी मात्रा में अवैध खनन हो रहा है, पर पुलिस इसे नहीं रोक रही है.