राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आय से अधिक संपत्ति का मामला, XEN के ठिकानों पर एसीबी की कार्रवाई जारी

सिरोही के आबूरोड में गुरुवार को एसीबी (ACB) की ओर से कार्रवाई की गई. आय से अधिक संपत्ति के मामले (Disproportionate Assets Case) में पीडब्ल्यूडी अधिकारी (XEN) रमेश बराडा के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

disproportionate assets case, ACB action in Sirohi
आय से अधिक संपत्ति का मामला

By

Published : Oct 28, 2021, 11:05 AM IST

सिरोही. जिले के आबूरोड में गुरुवार को एसीबी (ACB) की ओर से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. आय से अधिक संपत्ति के मामले (Disproportionate Assets Case) में पीडब्ल्यूडी (PWD) अधिकारी (XEN) रमेश बराडा के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

पढ़ें- राजस्थान में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, श्रीगंगानगर और जयपुर में 33 ठिकानों पर छापेमारी

जानकारी के अनुसार सिरोही एसीबी अधिकारी नारायण राजपुरोहित के नेतृत्व में जोधपुर, जयपुर और पाली की टीमें अधिकारी के घर पर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है. क्रेशर और स्वरूपगंज स्थित निजी स्कूल समेत अन्य ठिकानों पर भी एसीबी की ओर से कार्रवाई जारी है. बता दें, पूरी कार्रवाई जयपुर निदेशालय के निर्देश पर की जा रही है. अधिकारी का चार महीने पहले आबूरोड से किसी दूसरे जगह ट्रांसफर हो गया था, लेकि अभी तक उसने कहीं ज्वाइन नहीं किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details