राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में बदमाशों ने कार सवार परिवार से की लूटपाट, बेटी से भी की छेड़छाड़ - Robbery from car rider in Sirohi

सिरोही में उदयपुर हाईवे पर 11 जून की रात को एक परिवार से लूट और मारपीट का मामला सामने आया है. साथ ही अज्ञात अपराधियों ने कार सवार की बेटी से छेड़छाड़ भी की. इस मामले में पीड़ित परिवार नें अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

Robbery from car rider in Sirohi,  molesting woman in sirohi
सिरोही में कार सवार से लूट

By

Published : Jun 20, 2021, 8:42 PM IST

सिरोही.जिले के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां अज्ञात बादमाशों ने उदयपुर हाइवे पर 11 जून की रात्रि में कार सवार एक परिवार के साथ लूट और मारपीट की वारदात को अंजाम दिये. साथ कार सवार की बेटी के कपड़े तक फाड़ डाले. इस घटना के बाद परिवार जैसे-तैसे उदयपुर पहुंचकर हाथीपोल थाने में जीरो एफआईआर दर्ज करवाई. जिसके बाद जांच पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र को रेफर कर दी गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

परिवार से 40 हजार की लूट

जानकारी के अनुसार उदयपुर के हाथीपोल थाने में राजसमंद के आमेट निवासी पप्पू आचार्य ने मामला दर्ज करवाया है. रिपोर्ट में बताया कि वह अपने परिचित से मिलने 11 जून को रात्रि 11 बजे अपने परिवार के साथ कार से पिण्डवाड़ा होते हुए उदयपुर जा रहा था. उसी दौरान पिण्डवाड़ा हाइवे पर अज्ञात बदमाशों ने रोड के बीच में कांटे डालकर कार रोकी और मारपीट की. इस दौरान महिलाओं से अभद्रता भी की गई. वही 40 हज़ार की नकदी भी लूट ली.

पढ़ें-चित्तौड़गढ़ः 2 लाख रुपए का 70 किलो डोडा चूरा जब्त, महिला समेत दो आरोपी गिरफ्तार

बेटी के साथ छेड़छाड़

पप्पू आचर्य ने बताया की बदमाशों ने कार में बैठी उसकी बेटी के हाथ खींचा जिसपर उसकी पत्नी ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की. वही उसकी बेटी के कपड़े फाड़कर छेड़छाड़ भी किया. जैसे-तैसे परिवार अपनी जान बचाकर वहां से रवाना हुए और उदयपुर जाकर हाथीपोल थाने में मामला दर्ज करवाया. अब मामले की जांच हाथीपोल से पिण्डवाड़ा थाने ट्रांसफर कर दी गई है.

पढ़ें-राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद, अलग-अलग 4 वारदातों में लाखों की नगदी व गहने किए चोरी

पिण्डवाड़ा हाइवे पर हुई लूट की वारदात के बाद पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. आखिर कैसे बदमाशों द्वारा पुलिस और क़ानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाया जा रहा है. ऐसे में पुलिस का आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय स्थापित करने का चैलेंज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details