राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोहीः आबूरोड नगरपालिका के वार्ड-13 में 10 जून को उपचुनाव...12 को मतगणना - नगरपालिका

जिले की आबूरोड नगरपालिका के वार्ड-13 में 10 जून को उपचुनाव होंगे. जिसको लेकर प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. वहीं, नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 3 जून है, जबकि 4 जून को उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे. साथ ही 12 जून को मतगणना होगी.

आबूरोड नगरपालिका के वार्ड-13 में 10 जून को उपचुनाव

By

Published : Jun 1, 2019, 11:02 PM IST

सिरोही. जिले की सबसे बड़ी नगरपालिका आबूरोड में वार्ड-13 के उपचुनाव 10 जून को होंगे. चुनाव को लेकर जहां जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली हैं, तो वहीं बीजेपी और कांग्रेस ने भी अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं. साथ ही नामांकन वापस लेने की की आखिरी तारीख 3 जून है.

बता दें, 30 वार्डों वाली आबूरोड नगरपालिका में वार्ड-13 के तत्कालीन पार्षद असलम भाटी की एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद से वार्ड-13 में कोई पार्षद नहीं था. उसी लेकर के जिला प्रशासन द्वारा वार्ड-13 में उपचुनाव करवाए जा रहे हैं. वार्ड में कुल 1040 मतदाता हैं. चुनाव को लेकर के कुल 14 नामांकन भरे गए थे, जिसमें जांच के बाद 6 आवदेन निरस्त किए गए. ऐसे में अब 7 प्रत्याशी मैदान में हैं. हालांकी, स्पष्ट स्थिति नाम वापसी की तिथि के बाद ही हो पाएगी.

आबूरोड नगरपालिका के वार्ड-13 में 10 जून को उपचुनाव

वहीं, उपचुनाव को लेकर बीजेपी के हबीब खान, कांग्रेस के मोहम्मद असलम सहित निर्दलीय प्रत्याशी अनवर, आबिदहुसैन, इमरान खान, इमामुद्दीन और हुसैन मोहम्मद उम्मीदवार हैं. अधिसूचना के अनुसार 3 जून दोपहर तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. 4 जून को चुनाव चिन्ह आवंटित होंगे और 10 जून को सुबह 8 बजे से 12 बजे तक मतदान होगा. वहीं, मतगणना 12 जून को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details