राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर दी जान...पेड़ से लटका मिला शव - police

माउंट आबू में एक प्रेमी युगल ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करली.

सिरोही , राजस्थान

By

Published : Mar 20, 2019, 3:32 PM IST

सिरोही:माउंट आबू में आत्महत्या के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे है. इसी कड़ी में नक्की झील के किनारे पर स्थित एक मंदिर के पीछे गहरी खाई में प्रेमी युगल का जोड़ा पेड़ से लटका मिला. घटना की जानकारी माउंट आबू वन विभाग के गश्ती दल ने पुलिस को दी.

सिरोही, राजस्थान

सुचना मिलने पर सब इंस्पेक्टर नारायण राम और अन्य पुलिसकर्मी साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल का जायजा लेने के बाद मौके की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई. जिस पर पुलिस उप अधीक्षक प्रवीण सेन और थाना अधिकारी अचल सिंह मौके पर पहुंचे.
वहीं दोनों मृतकों के शव को वहां मौजूद लोगों की सहायता से पेड़ से उतारकर राजकीय चिकित्सालय में रखवाया गया. जहां से स्थानीय चिकित्सक ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने बताया की जांच में सामने आया है.

दोनों युवक युवती एक दिन पहले ही अपने घर से लापता हुए थे जिन्हें उनके परिजन तलाश कर रहे थे.पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया की संभवत दोनों के बीच प्रेम संबंध पिछले 5-6 साल से चल रहा था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details