राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोहीः माउंट आबू में कृषि उपयोगी भूमि पर बने 6 होटल सीज - Rajasthan News

सिरोही के माउंट आबू में प्रशासन ने कृषि भूमि पर बने 6 होटलों को सीज किया है. आबूरोड तहसीलदार के निर्देश पर इन होटलों को सीज किया गया है. वहीं कलक्टर की अनुमति न होने के कारण इन्हें ध्वस्त नहीं किया गया.

माउंट आबू में होटलों पर कार्रवाई, Action on hotels in Mount Abu, माउंट आबू में होटल सीज, Hotel cease in Mount Abu
कृषि भूमि पर बने 6 होटल सीज

By

Published : Mar 4, 2020, 11:26 PM IST

सिरोही.जिले के माउंट आबू में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 होटलों को सीज किया. सीज किए गए सभी होटल कृषि उपयोगी भूमि पर बने हुए हैं. जिनमें अवैध रूप से व्यावसायिक गतिविधियों को संचालित किया जा रहा था. तहसीलदार दिनेश आचार्य के आदेश पर यह कार्रवाई की गई. होटलों के कमरों पर भी सील लगाई गई.

कृषि भूमि पर बने 6 होटल सीज

आबूरोड तहसीलदार दिनेश आचार्य ने बताया कि हल्का पटवारी की रिपोर्ट पर जानकारी में आया कि माउंट आबू में 6 होटलें संचालित हैं, जो अवैध रूप से कृषि उपयोगी भूमि पर बनाई गईं हैं. जिस पर तहसील कोर्ट में सुनवाई हुई और 6 होटलों को सीज करने के आदेश जारी हुए. आदेश में होटलों को ध्वस्त करने के भी निर्देश थे, लेकिन जिला कलक्टर की अनुमति के बाद ही धवस्त करने की कार्रवाई की जा सकती है.

ये पढ़ेंःसिरोहीः पुलिस ने 7 घंटे में अगवा किये युवक को छुड़ाया, 7 बदमाशों को किया गिरफ्तार

तहसील कार्यालय से आदेश के बाद आरआई कुंज बिहारी झा ने स्थानीय पटवारी और पुलिस जाब्ते के साथ होटलों को सील किया. कार्रवाई के दौरान होटल में बने सभी कमरों को भी सील किया गया.

माउंट आबू में हुई कार्रवाई में शिवप्रताप सिंह, रामेस्वर सिंह, भरत सिंह, बुधा राम, रामसिंह और मोहन सिंह की होटलों को सीज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details