सिरोही.जिले के माउंट आबू में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 होटलों को सीज किया. सीज किए गए सभी होटल कृषि उपयोगी भूमि पर बने हुए हैं. जिनमें अवैध रूप से व्यावसायिक गतिविधियों को संचालित किया जा रहा था. तहसीलदार दिनेश आचार्य के आदेश पर यह कार्रवाई की गई. होटलों के कमरों पर भी सील लगाई गई.
आबूरोड तहसीलदार दिनेश आचार्य ने बताया कि हल्का पटवारी की रिपोर्ट पर जानकारी में आया कि माउंट आबू में 6 होटलें संचालित हैं, जो अवैध रूप से कृषि उपयोगी भूमि पर बनाई गईं हैं. जिस पर तहसील कोर्ट में सुनवाई हुई और 6 होटलों को सीज करने के आदेश जारी हुए. आदेश में होटलों को ध्वस्त करने के भी निर्देश थे, लेकिन जिला कलक्टर की अनुमति के बाद ही धवस्त करने की कार्रवाई की जा सकती है.