दांतारामगढ़ (सीकर).जिले दांतारामगढ़ ब्लॉक के खाटूश्यामजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सदा सुख की ढाणी केरपुरा निवासी 24 वर्षीय युवक जितेंद्र समोता करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.
खेत में काम करते समय करंट लगने से युवक की मौत मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र समोता रात में अपने खेत पर कार्य कर रहा था. उस दौरान ये हादसा घटित हो गया. परिजनों को पत्ता चलने पर उसे खाटूश्यामजी सीएचसी लेकर आए जहां पर डॉ. गोगराज निठारवाल ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मर्ग दर्ज कर परिजनों की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.
गौरतलब है कि जितेंद्र सामोता पुत्र बजरंग लाल रात में अपने खेत पर बने कुए को चलाने के लिए घर से गया था लेकिन काफी देर तक वापस नहीं आने पर परिजनों को चिंता हुई और मौके पर जाकर देखा तो जितेंद्र सामोता अचेत अवस्था में खेत में पड़ा था. परिजन उसको आनन-फानन में खाटूश्यामजी सीएचसी लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें-सीकर में शहीद के बच्चों को पढ़ने के लिए मिलेंगे आवासीय फ्लैट
मृतक जितेंद्र सामोता के पिता और चाचा का पहले ही देहांत हो गया था और दोनों परिवारों का पालन पोषण की जिम्मेवारी भी जितेंद्र पर आ गई थी लेकिन कुदरत को यह भी मंजूर नहीं हुआ और जितेंद्र की भी करंट लगने से मौत हो गई.