राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: हत्या के मामले में निष्पक्ष जांच और हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

जिले में एक महीने पहले हुई हत्या के मामले में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने पर बुधवार को ग्रामीणों ने पूर्व विधायक पेमाराम के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, Memorandum submitted to superintendent of police

By

Published : Oct 9, 2019, 11:41 PM IST

सीकर.जिले के शामली रोड पर सालम सिंह की ढाणी के खेत में युवक की हत्या के मामले में एक महीने बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर बुधवार को पूर्व विधायक पेमाराम के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र शर्मा को ज्ञापन सौंपा.

ग्रामीणों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

जहां ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि हत्या के बाद पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया था कि 3 दिन में हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. हमारी मांग है कि पूरे प्रकरण में निष्पक्ष जांच करा कर तुरंत हत्यारों की गिरफ्तारी की जाए.

पढ़ेंः RCA चुनाव को लेकर बोले CM गहलोत, कहा- बार-बार मुख्यमंत्री का पुत्र लिखना उचित नहीं

गौरतलब है कि जिले के शामली रोड स्थित सालम सिंह की ढाणी का रहने वाला चतर सिंह जाखड़ 25 अगस्त को घर से लापता हो गया था. उसके परिजनों ने उद्योग नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.

वहीं 2 सितंबर को सदर थाने के कुछ ही दूरी पर स्थित एक खेत में एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव होने की पुलिस को सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी शिनाख्त चतर सिंह के रूप में की. शव काफी पुराना होने की वजह से पूरी तरह से गल चुका था और सिर और धड़ अलग पड़ा था.

वहीं, इस वारदात को एक महीने से ज्यादा होने के बाद भी चतर सिंह के हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जिसे लेकर बुधवार को पूर्व विधायक के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर जल्द कार्रवाई करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details