सीकर.शहर में अस्पतालों का बायो मेडिकल वेस्ट उठाने वाली कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आई है. कंपनी की कचरा उठाने वाली गाड़ी कोविड सेंटर से कचरा उठाकर शहर में लेकर घूमती रही और अन्य अस्पतालों से भी कचरा उठाती थी. 2 दिन पहले जब गेटवेल हॉस्पिटल के कर्मचारियों को इसका पता लगा तो कंपनी के कर्मचारी गाड़ी छोड़कर वहां से चले गए. अब कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है.
जानकारी के मुताबिक के सीकर शहर में निजी कंपनी अस्पतालों से बायो मेडिकल वेस्ट उठाती है. यही कंपनी सीकर शहर में बनाए गए, डेडीकेटेड कोविड सेंटर से भी कचरा उठाती है. 2 दिन पहले जब इस कंपनी के कर्मचारी शहर के गेट वेल हॉस्पिटल में कचरा उठाने के लिए गए, तो पता लगा कि कोरोना वायरस के लिए बनाए गए अस्पताल का कचरा भी गाड़ी में भरा हुआ है.