सीकर.जिले के दांतारामगढ़ ब्लॉक के बाजिवास और कांटिया गांव के बीच खदान में भरे पानी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. दोनों युवकों के शवों को निकालने के लिए पुलिस प्रशासन ने काफी प्रयास किए, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगने पर सीकर से सिविल डिफेंस टीम को बुलाया गया. इसके बाद शवों को बाहर निकाला जा सका.
बता दें, दोनों मृतकों के खदान के किनारे मोबाइल, कपड़े और जूते मिलने से लोगों को युवकों के डूबने की जानकारी मिली. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शवों को निकालने के लिए काफी मशक्कत की. सफलता नहीं मिलने पर प्रशासन ने सीकर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया. एसडीआरएफ की टीम ने दोनों युवकों के शवों को रेस्क्यू करते हुए बाहर निकाला.