राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दो बाइकों की भिड़ंत में तीन युवकों की दर्दनाक मौत, एक घायल - श्रीमाधोपुर

सीकर जिले के श्रीमाधोपुर में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में तीन जनों की मौत हो गई. तीनों ही बाइक सवार युवक थे. हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

अस्पताल में विलाप करते परिजन, हादसे में मृत युवक

By

Published : May 20, 2019, 4:25 PM IST

सीकर.जिले के श्रीमाधोपुर में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार तीन जनों की मौत हो गई. तीनों ही बाइक सवार युवक थे. हादसा पुजारी के बास के पास हुआ. यहां दो बाइक की जबरदस्त भिड़ंत में दोनों की मौत हो गई.

चौकी प्रभारी शंकर लाल स्वामी ने बताया कि बाइक की भिड़ंत आमने सामने की थी. हादसे में दिल्ली के बिलासपुर निवासी किशन और रींगस निवासी अमित कुमार मौत हो गई. जबकि अनिल कुमार पुजारी गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे श्रीमाधोपुर अस्पताल लाने पर चिकत्सकों ने गंभीर हालत होने के चलते जयपुर रैफर कर दिया था. लेकिन थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

वीडियोः राजस्थान के श्रीमाधोपुर में भीषण सड़क हादसा, तीन युवकों की दर्दनाक मौत

दो ने मौके पर ही तोड़ा दम
जानकारी के अनुसार हादसे के बाद दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि एक युवक को जयपुर रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तेज रफ्तार बाइक सवार की आमने सामने की टक्कर जबरदस्त थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details