सीकर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी के निधन के बाद उनके गृह क्षेत्र सीकर में शोक का माहौल है. शहर के पुरोहितों की ढाणी में स्थित उनके घर के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं और आम लोगों का जुटना शुरू हो गया है. प्रदेश अध्यक्ष सैनी के असामयिक निधन से परिजन सदमे में हैं. उनके परिजनों का कहना है उनके निधन से उनके परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है.
सैनी के निधन से परिजनों में शोक व्याप्त, बताया परिवार के लिए बड़ी क्षति
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी के असामयिक निधन से जहां राजनीतिक जगत और जनमानस में शोक व्याप्त है वहीं परिजन सदमे में है. परिजनों का कहना है कि वो परिवार को एकजुट रखने में सदैव आगे रहते थे. ऐसा लग रहा है कि उनका सहारा ही चला गया.
परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि वे परिवार के सभी लोगों से मिलजुल कर बात करते थे और सभी को ईमानदारी से जीवन जीने की बात कहते थे. मदन लाल सैनी के छोटे भाई जगदीश सैनी ने कहा कि उनके जाने से उनके परिवार का सहारा ही चला गया है. परिवार को एकजुट रखने में उनका हमेशा से बड़ा योगदान रहता था और आज परिवार उन्हीं की वजह से एकजुट है. उन्होंने कहा कि आगे के जीवन में उनकी कमी को कभी पूरा नहीं कर पाएंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी की पोती मनस्वी ने कहा वे हमेशा परिवार की एकजुटता पर जोर देते थे उनकी कमी हमेशा उन्हें खलेगी.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी के निधन के बाद परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं. परिजनों ने कहा कि परिवार को एकजुट रखने में हमेशा उनका बड़ा योगदान रहा और ईमानदारी से जीवन जीने की सलाह देते थे. वे खुद जितने सादगी से रहते थे उतनी ही सादगी से सबको रहने की सलाह देते थे.