राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः बीच रास्ते शराबी ने मचाया हुड़दंग, पुलिस से भी की हाथापाई - सीकर न्यूज

सीकर के खंडेला क्षेत्र में एक शराबी चालक ने रास्ते में हुड़दंग मचा दिया. शराबी ने एक कार को टक्कर मार कर सड़क पर ड्रामेबाजी शुरू कर दी. वहीं पुलिस द्वारा उसे जब रोकने की कोशिश की गई तो उसने पुलिस से भी हाथापाई कर ली.

सीकर न्यूज, sikar news
शराबी ने मचाया उत्पात

By

Published : Jan 2, 2020, 5:34 PM IST

खण्डेला (सीकर). जिले के खंडेला में कावट मार्ग पर एक शराबी चालक ने जमकर हुड़दंग मचाया. हुड़दंग के दौरान शराबी ने एक कार को टक्कर मार दी. दुर्घटना करने के बाद सड़क पर ड्रामेबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और शराबी की करतूत देख कर उसकी जमकर धुनाई कर डाली.

शराबी ने मचाया उत्पात

पढ़ेंः झुंझुनू: कोहरे के कारण पिकअप और ट्रक के बीच टक्कर, दो घायल

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे खंडेला थाना पुलिस ने शराबी चालक को भीड़ से छुड़ाने की कोशिश की तो शराबी चालक पुलिस कर्मियों से ही उलझ गया और हाथापाई करने लगा. इसी दौरान शराबी चालक ने भीड़ से बचाने गए पुलिसकर्मी को पकड़ कर सड़क पर गिराने की कोशिश करने लगा. पुलिसकर्मियों और कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर उसे पकड़ लिया तथा पुलिस की गाड़ी में बैठा कर थाने ले जाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details