सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले के सूरजगढ़ थाना के गांव पिलोद में गुरुवार को एक ट्रक और पिकअप के बीच भीषण भिड़ंत हो गई. जिसमें पिकअप सवार दो लोग घायल हो गए. वहीं एक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे झुंझुनू के बीडीके हॉस्पिटल रेफर कर दिया.
आपको बता दें कि जाखोद गांव का जितेंद्र सिंह और चांदूपूरा के धर्म सिंह के साथ पिकअप में सवार होकर हरियाणा जा रहा था. इसी दौरान सड़क पर छाए कोहरे के कारण कीस्टोन कॉलेज के पास उनकी पिकअप की टक्कर ट्रक से हो गई. दुर्घटना में पिकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं पिकअप चालक भी केबिन में फंस गया. जिसे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. हादसे की सूचना पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची.
यह भी पढ़ें. शेखावाटी में सर्दी का ऐसा आलम कि सूख गए आक तक के पत्ते
जिसके बाद घायल जितेंद्र और धर्म सिंह को घायल अवस्था में सूरजगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया. सूरजगढ़ सीएचसी में जितेंद्र की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सको ने उसे झुंझुनू के बीडीके हॉस्पिटल रेफर कर दिया. वहीं धर्म सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.