राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के पहले दिन प्रशासन ने दिखाई सख्ती, गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी

वर्तमान में राज्य में तेजी से बढ़ रही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से संपूर्ण राज्य में 10 से 24 मई तक लगाए गए लॉकडाउन के पहले दिन सीकर प्रशासन ने कड़ी सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की. इस दौरान सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों को संस्थागत क्वॉरेन्टाइन में भेजा और वाहनों को जब्त किया.

Violation of Lockdown, Lockdown in Sikar
लॉकडाउन के पहले दिन प्रशासन ने दिखाई सख्ती

By

Published : May 10, 2021, 2:18 PM IST

सीकर. वर्तमान में राज्य में तेजी से बढ़ रही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से संपूर्ण राज्य में 10 से 24 मई तक लगाए गए लॉकडाउन के पहले दिन सीकर प्रशासन ने कड़ी सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की. इस दौरान सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों को संस्थागत क्वॉरेन्टाइन में भेजा और वाहनों को जब्त किया.

साथ ही राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किए गए समय के पश्चात दुकानों को खोलने पर कार्रवाई करते हुए दुकानों को सीज किया. दुकानदारों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की. वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन के अंर्तगत राज्य में सार्वजनिक एवम निजी वाहनों पर लगाई गई रोक के पश्चात केंद्रीय बस डिपो भी सूना नजर आया. जहां आग़ार की सभी बसें परिसर में खड़ी रही.

पढ़ें-ग्रामीण क्षेत्रों में भी पैर पसारने लगा कोरोना, CM गहलोत बुलाई आपात बैठक

फिलहाल जिला प्रशासन एवम पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा लगातार शहर का दौरा कर लॉकडाउन का उलंघन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details