सीकर.खाटू नगरी में बाबा श्याम के फाल्गुनी लक्खी मेले का शनिवार को समापन हो गया. द्वादशी के दिन बाबा श्याम को खीर चूरमे सहित छप्पन भोग का विशेष भोग लगाया गया. इसके बाद मेले का समापन किया गया. द्वादशी के दिन श्याम दरबार में सूरजगढ़ की ओर से मंदिर के शिखर पर वर्षभर लहराने वाली धवजा चढ़ाई जाती है. सूरजगढ़ वालों का 372वां निशान बाबा के मंदिर में द्वादशी को सुबह 11:00 बजे चढ़ाया गया.
सूरजगढ़ का निशान ही बाबा के दरबार में साल भर शिखर पर लहराता है. गुना जिले के सूरजगढ़ शहर के ध्वज का इतिहास बड़ा निराला है. पिछले 371 साल से ये निशान लेकर सूरजगढ़ के करीब 10 से 15 हजार पदयात्री खाटूधाम पहुंचते हैं. निशान पदयात्रा में महिलाएं भी शामिल होती हैं जो अपने सिर पर सिगड़ी रखकर चलती है. इसी सिगड़ी में बाबा श्याम की जोत जलती रहती है. माना जाता है कि जो महिला अपने सिर पर सिगड़ी रखकर यात्रा करती है, उसकी प्रत्येक मनोकामना श्याम बाबा पूर्ण करते हैं.
पढ़ें:Khatu Shyam Mela 2023: खाटूश्याम बाबा के दरबार में उमड़े श्रद्धालु, तीन लाख से अधिक ने लगाई धोक