राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: खाटूश्यामजी वार्षिक लक्खी मेले के मद्देनजर SP ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए आवश्ययक दिशा-निर्देश

सीकर के दांतारामगढ़ में विश्व प्रसिद्ध खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के वार्षिक लक्खी मेले का आयोजन 17 मार्च से 26 मार्च तक होना है. इसके मद्देनजर प्रशासन, पुलिस, श्याम मंदिर कमेटी और नगरपालिका तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है. शनिवार को जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप खाटूश्यामजी पहुंचे और मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

Khatushyamji Lakkhi fair, दांतारामगढ़ सीकर न्यूज़, पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप
खाटूश्यामजी वार्षिक लक्खी मेले के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने लिया जायजा

By

Published : Feb 20, 2021, 10:03 AM IST

दांतारामगढ़ (सीकर).जिला के दांतारामगढ़ में विश्व प्रसिद्ध खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के वार्षिक लक्खी फाल्गुनी सतरंगी मेले का आयोजन होना है. इसके मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप खाटूश्यामजी पहुंचे और मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान एएसपी रतन लाल भार्गव, डीवाईएसपी बनवारीलाल धायल, थाना प्रभारी पूजा पूनिया और सीआई कमल कुनार भी उनके साथ मौजूद रहे.

पढ़ें:अलवर: अंतिम चरण में राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण महाअभियान, अंतिम 2 दिनों में राम रथ गांवों में पहुंचेगा राम रथ

गौरतलब है कि बाबा श्याम का वार्षिक लक्खी मेला कोरोना गाइडलाइसं के अनुसार 17 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित होगा. उसको लेकर प्रशासन, पुलिस, श्री श्याम मंदिर कमेटी और नगरपालिका तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है. पुलिस अधीक्षक ने पार्किंग व्यवस्था स्थल, मेला दर्शन मार्ग, लखदातार मैदान, चारण मैदान, 75 फीट रास्ते पर जिक जैक, मंदिर परिसर और निज मंदिर सहित तमाम जानकारियों को बारीकी से देखकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

खाटूश्यामजी वार्षिक लक्खी मेले के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने लिया जायजा

एसपी कुंअर राष्ट्रदीप ने बताया कि मेले की सुरक्षा व्यवस्था में जितने भी सेक्टर बनाए जायेंगे, उन पर तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों के निरीक्षण के लिए एक स्पेशल टीम का गठन होगा. वो टीम प्रति एक घंटे में उनकी जांच करेगी. मेले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मेले व्यवस्थाओं का जायजा के दौरान एसपी कुंवर राष्ट्रदीप श्याम मंदिर में पहुंचकर बाबा श्याम के दर्शन किए साथ ही आगामी दिनों में लगने वाले वार्षिक लक्खी मेले के शांतिपूर्ण संपन्न होने की कामना की.

पढ़ें:राजस्थान बजट 2021: औद्योगिक राजधानी में Downfall, सेल टैक्स के आंकड़े चौंकाने वाले

इस दौरान एसपी ने मंदिर कार्यालय में पिछले साल लगे मेले की व्यवस्थाओं की जानकारी भी श्याम मंदिर कमेटी के प्रतापसिंह चौहान, कमेटी मंत्री श्याम सिंह चौहान से प्राप्त की. इस दौरान संतोष कुमार शर्मा, विकास शर्मा,मनीष कुमार शर्मा उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details