सीकर. जिले के फतेहपुर शेखावाटी उपखंड में के दो भाइयों ने कुछ ऐसा काम किया है, जिसकी चौतरफा तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग खुले दिल से व्यवसायी भाइयों की तारीफ कर रहे हैं. नाम हैं- दाऊद हनीफ पीनारा व गुलाम रब्बानी पीनारा. दोनों का दुबई में कारोबार है. मां की पुण्यतिथि पर पीनारा बंधुओं ने ये पुण्य काम किया.
महिला महाविद्यालय क्यों?- फतेहपुर शेखावाटी में लंबे समय से राजकीय महिला महाविद्यालय नहीं होने के कारण यहां कि लड़कियां उच्च शिक्षा प्राप्त करने में काफी परेशानियों का सामना करती थीं. कई तो ख्वाब ही देख पाती थीं. स्थानीय विधायक हाकम अली के प्रयासों से पिछले बजट में सरकार ने यहां महिला महाविद्यालय खोलने की घोषणा की थी और 6 करोड़ रुपए का बजट भी जारी कर दिया था.
और कर दी जमीन दान- दिक्कत एक अदद जमीन की थी. यहां सरकारी भूमि के अभाव मे महिला महाविद्यालय भवन नहीं बन पा रहा था. अगले माह महाविद्यालय के लिए आवंटित 6 करोड़ रुपए का बजट भी लैप्स होने वाला था. खबर विदेश में व्यापार करने वाले डीएचपी फाउंडेशन के संचालक पीनारा ने अपनी मां की पुण्यतिथि पर सरकार को 80 लाख रुपए कीमत की 16 बीघा जमीन खरीदकर दान कर दी.