सीकर. जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने मंगलवार को जिले के सभी अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में इस वक्त कुछ मुद्दों पर ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. जिनमें चाइनीज मांझा की रोकथाम, नए साल पर पार्टियों पर रोक लगाना और शीत लहर से लोगों को बचाना प्रमुख हैं. कलेक्टर ने अधिकारियों को कहा कि अभी से अभियान चलाकर जिले भर में चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
जिला कलेक्टर ने जिले में कोरोना वैक्सीन की तैयारियों को लेकर भी अधिकारियों के साथ चर्चा की. कलेक्टर ने कहा कि इसकी पूरी तैयारियां पहले से की जाए. जिससे लोगों को वैक्सीन लगाने में परेशानी नहीं आए. इसके साथ-साथ उन्होंने शीत लहर से बचाव के लिए अधिकारियों को कहा कि हर जगह रैन बसेरे की व्यवस्था की जाए. साथ ही फुटपाथ पर सोने वाले लोगों को भामाशाह के सहयोग से कंबल और रजाई वितरित किए जाएं. खाने-पीने के साथ-साथ गर्म पानी का भी व्यवस्था की जाए.