खाटूश्यामजी (सीकर). सीकर जिला दांतारामगढ़ ब्लॉक के खाटूश्यामजी थाना क्षेत्र के सांवलपुरा गांव में रविवार रात युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. युवक ने अपनी झोपड़ी के सामने पेड़ पर रस्सी से फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
युवक ने फांसी लगाकर जान दी जानकारी के अनुसार चुन्नी लाल वाल्मीकि पुत्र श्याम लान वाल्मीकि हाल सांवलपुरा निवासी सुंथलिया करीब 20 वर्ष से खाटूश्यामजी रोड गोशाला के पास के जंगल में अपनी झोपड़ी में अकेला रहता था. चुन्नीलाल सांवलपुरा से रविवार को दिन में सुंथलिया गांव अपने परिजनों से मिलकर शाम को ही वापस लौटा था.
यह भी पढ़ें:चरण सिंह हत्याकांड: आरोपी पत्नी सहित सभी की 25 अगस्त तक बढ़ाई रिमांड
रात को उसने अपनी झोपड़ी के सामने पेड़ पर रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके परिजनों को जानकारी दी. सुंथलिया गांव से परिजन आने के बाद पुलिस ने उनकी उपस्थिति में शव को उतरवाकर 108 एम्बुलेंस से खाटूश्यामजी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
जांच अधिकारी सांवता राम गुर्जर ने बताया कि पुलिस जाब्ता के साथ घटनास्थल पर पहुंचने के बाद आसपास से साक्ष्य जुटाकर मृतक की मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया गया, लेकिन हत्या जैसा कोई सुराग नहीं मिला. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा दिया गया.