श्रीमाधोपुर (सीकर). जिले के श्रीमाधोपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना के बाद मामला 8 दिन तक दबा रहा. मामला तब उजागर हुआ जब सामाजिक संगठनों ने प्रदेशस्तरीय पदाधिकारियों के पास पहुंचा. घटना की सूचना मिलने पर रींगस पुलिस ने बुधवार को पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली और नाबालिग बच्ची और पीड़ित परिवार के बयान दर्ज कर मेडिकल बोर्ड से मेडिकल कराया. साथ ही पुलिस ने पीड़िता के 164 के बयान भी करवा लिए.
जानकारी के अनुसार पीड़िता के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है. रिपोर्ट में पीड़िता के पिता ने बताया है कि 8 दिन पहले पीड़िता मकान के बाहर शौच करने गई थी. इस दौरान एक कार में 4-5 लोग आए और उसे जबरन गाड़ी में डाल दिया. उन्होंने बताया कि उसके बाद एक जगह ले गए और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. उसके बाद आरोपियों ने उसे घर के पास छोड़कर चले गए.